IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय गेंदबाज शुरुआत में तो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन बाद के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 161 के स्कोर पर रोक दिया. रवि बिश्नोई ने तीन विकेट चटकाए और दो विकेट तो उन्होंने एक ही ओवर में बैक टू बैक लिए. वह आज हैट्रिक से चूक गए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने अर्धशतकीय पारी खेली.
अर्शदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. पहला झटका टीम को कुसल मेंडिस के रूप में चौथे ओवर में ही लगा. अर्शदीप सिंह ने मेंडिस को रवि बिश्नोई के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद परेरा ने पथुम निसांका के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों की जोड़ी एक समय ऐसे जम गई थी कि लग रहा था कि श्रीलंका आराम से 200 के स्कोर के पास पहुंच जाएगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और श्रीलंका को ढेर कर दिया.
Women’s Asia Cup Final 2024: टूटा भारत का दिल, श्रीलंका बना एशिया कप चैंपियन
रिव बिश्नोई ने बैक टू बैक चटकाए विकेट
रवि बिश्नोई ने शनाका और वानिंदु हसरंगा को गोल्डन डक पर आउट किया. उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. परेरा के अलावा निसांका ने 32 रन और कामिंदु मेंडिस ने 26 रनों का योगदान दिया. हार्दिक पांड्या को दो सफलता जरूर मिली, लेकिन उन्होंने 2 ओवर में 23 रन लुटाए. उन्होने 7 एक्स्ट्रा रन दिए. मोहम्मद सिराज भी काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने 3 ओवर में 27 रन दिए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली. अर्शदीप भी अपने कोटे का पूरा ओवर नहीं डाल पाए. उन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.