Loading election data...

इन खिलाड़ियों को क्यों रहा गया बाहर… सवाल सुन गंभीर और अगरकर ने दिया गोलमोल जवाब

IND vs SL: श्रीलंका दौरे में जाने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे कई सवालों के जवाब देते नजर आए. लेकिन उन्होंने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति पर उठे सवालों के अस्पष्ट जवाब दिए.

By Vaibhaw Vikram | July 23, 2024 11:28 AM
an image

IND vs SL: भारतीय टीम जल्दी ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें, टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी श्रीलंका पहुंच गए हैं. ये गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है. वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वहीं टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. वहीं श्रीलंका दौरे में जाने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे कई सवालों के जवाब देते नजर आए. लेकिन उन्होंने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति पर उठे सवालों के अस्पष्ट जवाब दिए.

IND vs SL: इस वजह से सूर्या को चुना गया टी20 टीम का कप्तान

सबसे पहले उठे सवाल उठाया गया कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्या को भारतीय टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया. जिसका जवाब देते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ‘हम चाहते थे कि कप्तान के रूप में कोई ऐसा हो जो टीम के साथ अधिक उपलब्ध हो.’ वहीं सवाल ये भी उठता है कि 16 बार टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान ही नहीं उपकप्तान भी नहीं बनाया गया. यही नहीं उन्हें वनडे टीम में जगह भी नहीं दी गई है.

IND vs SL: जडेजा को क्यों नहीं मिली वनडे टीम में जगह

वहीं सवाल जवाब के समय ये भी सवाल पूछे गए कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को भारतीय वनडे टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है. जिसका जवाब देते हुए अगरकर ने स्पष्ट किया कि जडेजा को नहीं हटाया गया है बल्कि उन्हें अपकमिंग टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इससे यह संकेत मिलता है कि वनडे रवींद्र जडेजा की दूसरी प्राथमिकता हो सकती है.

IND vs SL: सैमसन, गायकवाड़ और अभिषेक की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल

वहीं सभी ने ये भी सवाल उठाया कि संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को टीम में जगह क्यों नहीं दी गई है. खास बात तो ये है कि संजू सैमसन ने आखिरी वनडे में शतक जड़ा था, फिर भी वह टीम में नहीं हैं. ऋतुराज ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता और अलग-अलग स्लॉट्स में खेले, लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. अभिषेक शर्मा भी टी20 में अपने प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं हैं. इन खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर अगरकर सवाल टालते हुए नजर आए. इन सवालों का जवाब देते हुए अगरकर ने कहा, ‘हर खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल होता है. हमें देखना होता है कि किसे चुना गया है.’

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Exit mobile version