IND vs SL: टीम इंडिया को बड़ा झटका! मैच से पहले ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
IND vs SL: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका में हैं. जहां वह श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. वहीं सीरीज के शुरू होने से पहले ये खबर सामने आ रही है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं.
IND vs SL: भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका में हैं. जहां वह श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में हैं. वहीं टी20 टीम की कमान हार्दिक की जगह सूर्या के हाथों में दी गई है. सूर्या पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. वहीं सीरीज के शुरू होने से पहले ये खबर सामने आ रही है कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम का पहला मुकाबला कल यानी 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके पहले ऐसी खबर आना टीम के लिए अच्छी नहीं है. कयास लगाई जा रही है कि चोट के कारण सिराज पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. लेकिन प्लेइंग 11 से बाहर होने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
Table of Contents
IND vs SL: अभ्यास के दौरान लगी चोट
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोहम्मद सिराज को चोट अभ्यास के दौरान दाएं पैर में चोट लगी थी और उन्हें कुछ ट्रीटमेंट लेते हुए भी देखा गया था. हालांकि अब तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि सिराज की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने सिर्फ तीन तेज गेंदबाज का ही चुनाव किया है, जिसमें मोहम्मद सिराज के अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सिराज ने आखिरी बार टी20 विश्व कप खेला था. जिसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए आराम दी गई थी.
IND vs SL: टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने हाल ही में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टीम ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम किया है. इस विश्व कप टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी शामिल थे. अभियान के दौरान अर्शदीप सिंह ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में हाथ बटाया था. वहीं खलील अहमद ने आईपीएल 2024 में कमाल दिखाकर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह हासिल की है. खलील को इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिला.
IND vs SL: भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.