14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: एक टीम में नजर आएंगे विराट और गौतम गंभीर, आपसी विवाद पर किंग कोहली ने तोड़ी चुप्पी

IND vs SL: इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार मैदान पर एक दूसरे से झगड़ने वाले विराट कोहली और गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर होंगे. गंभीर जहां टीम के चीफ कोच होंगे, वहीं कोहली स्टार बल्लेबाज के रूप में वनडे टीम का हिस्सा हैं. अब यह देखना मजेदार होगा कि ड्रेसिंग रूम और मैदान पर दोनों की बॉन्डिंग कैसी रहेगी.

IND vs SL: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भारत के चीफ कोच के रूप में अपने पहले असाइनमेंट के लिए तैयार हैं. कई लोगों सोच रहे हैं कि गंभीर के टीम इंडिया कोच बनने के बाद विराट कोहली का मैदान पर उनके साथ कैसा संबंध रहेगा. क्योंकि दोनों कई बार मैदान पर आपस में भिड़ चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कई बाद विराट और गंभीर के बीच मैदान पर तीखी बहस हो चुकी है. गंभीर ने पूर्व चीफ कोच राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया. भारत ने खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म किया.

कोहली ने बीसीसीआई को दिया आश्वासन

गौतम गंभीर के कार्यकाल के पहले असाइनमेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे के लिए हामी भर दी है. जबकि पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने ब्रेक मांगा है. यह पहली बार होगा जब कोहली, गंभीर के साथ एक ही टीम में काम करेंगे. क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आश्वासन दिया है कि गंभीर के साथ उनके मतभेदों का भारतीय टीम के अंदर उनके संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. दोनों एक ही लक्ष्य, भारतीय टीम के हित की दिशा में काम कर रहे हैं, इसलिए बोर्ड को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है.

‘कोहली पहले जैसे नहीं रहे, रोहित शर्मा में कोई बदलाव नहीं’: Amit Mishra का बड़ा दावा

India vs Sri Lanka: हार्दिक पंड्या की कप्तानी से छुट्टी, गौतम गंभीर ने बड़े बदलाव के दिए संकेत

खेल के मैदान पर कई बार भिड़े हैं कोहली और गंभीर

गंभीर और कोहली दोनों ही क्रिकेट खेलते समय अपने दिल की बात खुलकर कहने के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह आईपीएल में प्रतिद्वंद्वी टीमों के कप्तान के रूप में हो या हाल ही में, अपने-अपने फ्रैंचाइजी के मेंटर और सीनियर खिलाड़ियों के रूप में. दोनों के बीच मैदान पर कुछ तीखी झड़पें देखने को मिली हैं. 2023 सीजन में गंभीर जब लखनऊ सुपर किंग्स के साथ थे, तब मैदान पर वह कोहली से भिड़ गए थे. लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर के रूप में 2024 सीजन में गंभीर को कोहली के साथ शानदार ढंग से मिलते देखा गया. ऐसा लगा जैसे उनके और कोहली के बीच सब कुछ ठीक है.

आईपीएल 2024 के दौरान गले मिले कोहली और गंभीर

कुछ महीने पहले गंभीर ने कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा था कि धारणा वास्तविकता से बहुत दूर है. विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता कुछ ऐसा है जिसके बारे में इस देश को जानने की जरूरत नहीं है. उन्हें भी खुद को अभिव्यक्त करने और अपनी टीमों को जीत दिलाने का उतना ही अधिकार है जितना मुझे है. हमारा रिश्ता जनता को मसाला देने के लिए नहीं है. कोहली ने भी एक कार्यक्रम में कहा था कि लोग मेरे व्यवहार से बहुत निराश हैं. मैंने नवीन को गले लगाया और फिर दूसरे दिन गौती भाई (गौतम गंभीर) आए और मुझे गले लगाया. आपको मसाला नहीं मिल रहा. हम अब बच्चे नहीं रहे. आपको मसाला नहीं मिलेगा.

ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की 4 साल की लव स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें