India vs West Indies 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज (12 जुलाई) से डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. दो बार की वर्ल्डकप चैंपियन वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्डकप में नहीं खेलेगी. टीम का मनोबल अभी गिरा हुआ है. हालांकि विंडीज टीम के प्लेयर्स अभी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं. कैरेबियाई टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए नुकसान साबित हो सकता है.
वेस्टइंडीज के पास अभी भी ऐसे-ऐसे गेंदबाज हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा सकते है. वेस्टइंडीज के पास अल्जारी जोसेफ से लेकर अनुभवी केमार रोच हैं, जो अच्छी गेंदबाजी करते हैं. तो चलिए आपको वेस्टइंडीज के स्क्वाड में शामिल 5 फुल टाइम गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिनसे भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत है.
वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ ने 2016 में अपना टेस्ट में डेब्यू किया था. 26 साल के अल्जारी जोसफ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है. अभी तक उन्होंने कैरेबियाई टीम के लिए 28 टेस्ट मैच खेले हैं. इनकी 53 पारियों में उनके नाम 84 विकेट दर्ज है, उनका इकॉनमी रेट 3.44 का रहा है. उनके पास अच्छा अनुभव है, जिससे वह भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं.
बारबाडोस में जन्में 28 साल के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अकीम जॉर्डन भारतीय बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने अब तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ 2 वनडे मैच खेले हैं. उनका अभी टेस्ट और टी20 में डेब्यू नहीं हुआ है. अकीम ने 12 फर्स्ट क्लास मैचों की 23 पारियों में 50 विकेट हासिल किए हैं वहीं लिस्ट ए के 34 मैचों में उन्होंने 49 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में वह इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो वह भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
31 साल के जोमेल वारिकन है, वह लेफ्ट आर्म से स्लो गेंद डालते है. उन्होंने वेस्टइंडीज नेशनल क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेला है. 13 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में उनके नाम 41 विकेट है. उनका इकॉनमी रेट 3.21 का रहा है.
केमार रोच इस वक्त वेस्टइंडीज के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. 35 साल के केमार रोच ने वेस्टइंडीज के लिए 77 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 140 पारियों में उन्होंने 261 विकेट लिए हैं. 11 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल किया है. उनका इकॉनमी 3.08 का है. टेस्ट के आलावा रोच ने 95 वनडे और 11 टी20 मैच भी खेले हैं, इसमें उन्होंने क्रमश 125 और 10 विकेट लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया को केमार रोच से सावधान रहना होगा.
35 साल के शैनन गेब्रियल भी अनुभवी गेंदबाज है. राइट आर्म से तेज गेंदबाजी करने वाले गेब्रियल ने वेस्टइंडीज नेशनल क्रिकेट टीम के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 102 पारियों में उन्होंने 164 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी 3.40 का है. गेब्रियल ने कुल 6 बार फाइव विकेट हॉल किया है. टेस्ट के अलावा गेब्रियल ने 25 एकदिवसीय और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश 33 और 3 विकेट चटकाए हैं. गेब्रियल ने 123 फर्स्ट क्लास मैचों में 328 विकेट लिए हैं.