24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI Playing 11: यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी जबकि टॉस 7 बजे होगा. इस मैच में तीन भारतीय खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं.

IND vs WI 1st Test Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमेनिका के विंडसर पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिनमें यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं ओपनिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. भारत के लिए इस मैच में विकेटीकपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी डेब्यू तय माना जा रहा है. जायसवाल ने अभ्यास मैच में बतौर ओपनर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

तीन नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल!

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद, भारत को नंबर 3 पर खेलने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत है. वहीं भारतीय टीम की नजरें नंबर 3 पर शुभमन गिल को खिलाने पर टिकी हैं और इसके लिए उन्हें लगातार अभ्यास भी करवाया गया है. वहीं मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में सिराज के साथ युवा मुकेश कुमार नई गेंद संभाल सकते हैं. शार्दुल ठाकुर तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं. इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन होंगे. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट

वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच

Also Read: IND vs WI Live Telecast: दूरदर्शन पर 7 भाषाओं में लाइव देख पाएंगे भारत-वेस्टइंडीज मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें