IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब-कहां देखें लाइव और संभावित प्लेइंग 11

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. पहले वनडे में जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने पर टिकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

By Sanjeet Kumar | July 29, 2023 7:20 AM

India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (29 जुलाई) बारबाडोस में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब भारत की नजरें दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने पर टिकी हैं. वहीं वेस्टइंडीज की टीम पहले मैच में हार के बाद दूसरे में कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और साथ ही आप इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को दी थी मात

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (27 जुलाई) को खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में 114 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को पांच विकेट से अपने नाम किया. इससे पहले कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया. चाइनामैन कुलदीप ने सिर्फ 6 रन देकर चार जबकि जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे है.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच के दौरान बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव किया था. हालांकि, इस मैच में संभवत शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा ही ओपनिंग करेंगे. पिछले मैच में ईशान किशन ओपनिंग के लिए पहुंचे थे. वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं. कोहली को पिछले मैच में बैटिंग का मौका नहीं मिला था. इसमें रोहित नंबर 7 पर बैटिंग करने आए थे. गिल पिछले मुकाबले में महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. सूर्यकुमार यादव ने 19 रनों का योगदान दिया था. इस मैच में भारतीय टीम खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में होगी.

वहीं टीम इंडिया ने पहले वनडे में उमरान मलिक को मौका दिया था. तेज गेंदबाज उमरान दूसरे वनडे का भी हिस्सा बन सकते हैं. मुकेश कुमार और हार्दिक पांड्या ने अच्छी बॉलिंग की थी. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे. ये गेंदबाज दूसरे वनडे में भी खेल सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यहां की पिच गेंदबाजी के अनुकूल रही है. यह विकेट थोड़ा धीमा माना जाता है और तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को अधिक मदद करता है, जैसा कि पहले वनडे में भी द्केहने को मिला. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 229 है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उनका हार और जीत का रिकॉर्ड 2-2 है. यहां अब तक कुल 50 मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. वहीं इस सीरीज में टॉस का टाइम शाम 6 बजकर 30 मिनट का होगा.

भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और फैनकोड (Fancode) ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, एलिक अथनाज़, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

Also Read: IND vs WI: दूसरे वनडे में बल्लेबाजों पर बेहतर प्रदर्शन का दवाब, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत

Next Article

Exit mobile version