वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज शाम सात बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. भारत ने पहला मुकाबला 16 फरवरी को जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज में आज दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी. भारत ने वनडे सीरीज को भी 3-0 से जीता है. लेकिन विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे प्रमुख खिलाड़ी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली और भारत को मैच जिताने में मदद की. कप्तान दूसरे टी-20 में भी अपनी लय जारी रखना चाहेंगे. भारतीय टीम अब उम्मीद करेगी कि विराट कोहली भी शुक्रवार को कोलकाता में दूसरे टी-2 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी फॉर्म को वापस पाने का प्रयास करेंगे. वर्ल्ड कप के लिए टीम बनान के लिए प्रयोग अब भी जारी है.
Also Read: IND vs WI T20: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा से ऐसे मिले विराट कोहली, तस्वीर वायरल
भारत ईशान किशन के रूप में फैसला ले सकता है, जिन्होंने पहले मैच में संघर्ष किया था. रोहित के पास महाराष्ट्र रन मशीन रुतुराज गायकवाड़ भी विकल्प हैं जो रेड हॉट फॉर्म में हैं लेकिन केवल बेंच को गर्म कर रहे हैं. गायकवाड़ किशन के लिए एकदम सही विकल्प हैं. जहां तक गेंदबाजी लाइनअप का सवाल है, भारत शायद कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार. अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बराड़.
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
Also Read: रुतुराज गायकवाड़ ने वनडे टीम के लिए पेश की दावेदारी, विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार ठोके दो शतक
भारत : रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, निकोलस पूरन, काइल मेयर्स, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वॉल्श जूनियर.