25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: विराट कोहली के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन, वेस्टइंडीज अब भी 352 रन पीछे

India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी.

IND vs WI 2nd Test, Day 2 Match Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. विराट कोहली के शानदार शतक के बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं. कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी नाबाद लौटे. फिलहाल वेस्टइंडीज टीम पहली पारी के आधार पर भारत से 352 रन पीछे है.

वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज को तेजनारायण चंद्रपॉल और कप्तान ब्रेथवेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 34 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की. इसके बाद चंद्रपॉल बड़े शॉट के चक्कर में कैच आउट हो गए. वह 95 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच कराया. इसके बाद कप्तान ब्रेथवेट (37) और मैकेंजी (14) ने अब तक 40 गेंदों में 15 रन की साझेदारी कर ली है.

भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन

इससे पहले टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी. शुक्रवार को भारत ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया था. विराट कोहली ने शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया. यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा. वहीं, ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा. कोहली 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. कोहली ने 206 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े. कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.

वहीं रवि अश्विन ने 78 गेंदों पर 56 रनों का अहम योगदान दिया. इससे पहले रोहित शर्मा ने 143 गेंदों पर 80 रन बनाए थे. जबकि टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. हालांकि, ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया. जबकि मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए. वहीं वेस्टइंडीज के लिए केमर रोच और जोमेल वरिकन ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि जेसन होल्डर को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा शेनन गेब्रियल ने 1 विकेट अपने नाम किया.

किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है. दिसंबर, 2018 के बाद किसी विदेशी टेस्ट में कोहली का यह पहला शतक है. उनके शतक का लंबा इंतजार उस मुकाबले में खत्म हुआ, जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 वां टेस्ट भी है. विराट की इस उपलब्धि ने इसका यादगार बना दिया है. इसके अलावा, कोहली के पास अब 500 मैचों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये थे.

कोहली ने की जैक कैलिस की बराबरी

विराट कोहली के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कोहली का 12वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और उन्होंने इस उपलब्धि के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है. विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक शतकों का कीर्तिमान भारत के ही महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है. टेस्ट में सर्वाधिक शतक सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) ने ही विराट कोहली से ज्यादा शतक जमाए हैं.

ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे

टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है. इस पोजिशन पर बैटिंग करते हुए विराट के नाम टेस्ट में 25 शतक हैं, जबकि लारा के नाम 24 शतक थे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है. उन्होंने 44 शतक जड़े थे. वहीं, जैक कैलिस 35 शतक के साथ दूसरे और महेला जयवर्धने 30 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बहरहाल, भारत के 438 रनों के जवाब में कैरेबियन टीम 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. अब भारतीय गेंदबाज मैच के तीसरे दिन जल्द से जल्द वेस्टइंडीज की पारी को समेटना चाहेंगे. जबकि मेजबान टीम की नजर बड़े स्कोर पर होगी. बता दें कि भारत इस सीरीज 1-0 से आगे है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया था.

Also Read: केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक, बीसीसीआई ने जारी किया हेल्थ अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें