12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: ड्रॉ की ओर दूसरा टेस्ट! तीसरे दिन भारत ने झटके 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने बनाए सिर्फ 143 रन

India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है और मैच अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. वेस्टइंडीज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 229 रन बना चुकी है. पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम भारत से 209 रन पीछे है.

India vs West Indies 2nd Test Day 3 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला धीरे-धीरे ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन (22 जुलाई) का खेल पूरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं. फिलहाल एलिक अथानाजे और जेसन होल्डर नाबाद हैं. हालांकि, कैरेबियाई टीम अब भी भारत से 209 रन पीछे है.

ब्रेथवेट ने खेली कप्तानी पारी

टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका शुक्रवार को तेजनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा था. वह 33 रन बना पाए थे. उन्होंने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के साथ 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. तीसरे दिन (शनिवार) वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. ब्रेथवेट ने डेब्यूडेंट खिलाड़ी किर्क मैकेंजी के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभायी. मुकेश ने मैकेंजी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. यह मुकेश का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट रहा. ब्रेथवेट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 170 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक लगाया.

इसके बाद ब्रेथवेट ने जरमेन ब्लैकवुड के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई. ब्रेथवेट को अश्विन को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 235 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए. जोशुआ डा सिल्वा को सिराज ने क्लीन बोल्ड किया. फिलहाल अथानाजे 37 रन और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से अब तक रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए हैं. वहीं, सिराज, अश्विन और मुकेश को 1-1 विकेट मिला.

बता दें कि तीसरे दिन सिर्फ 67 ओवर का खेल हो सका. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने चार विकेट झटके और वेस्टइंडीज ने सिर्फ 143 रन बनाए. बारिश की वजह से लंच भी समय से आधे घंटे पहले ले लिया गया था. इसकी भरपाई के लिए चौथे दिन यानी रविवार को आधे घंटे पहले खेल शुरू होगा.

भारत की पहली पारी

इससे पहले यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने 139 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी. यशस्वी 57 रन और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 10 रन और अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली ने शतक जड़कर खास अंदाज में अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच का जश्न मनाया. उनके टेस्ट करियर का यह 29वां शतक रहा. वहीं, ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का 76वां शतक रहा.

विराट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है. दिसंबर, 2018 के बाद किसी विदेशी टेस्ट में कोहली का यह पहला शतक है. उनके शतक का लंबा इंतजार उस मुकाबले में खत्म हुआ, जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 वां टेस्ट भी है. विराट की इस उपलब्धि ने इसका यादगार बना दिया है. इसके अलावा, कोहली के पास अब 500 मैचों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये थे.

जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक

विराट की सेंचुरी के बाद जडेजा ने भी टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने बल्ले से तलवारबाजी स्टाइल में जश्न मनाया. कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. आउट होने से पहले उन्होंने 206 गेंदों में 11 चौके की मदद से 121 रन की पारी खेली. वहीं, जडेजा भी अर्धशतक को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. वह 152 गेंदों में पांच चौके की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. कोहली और जडेजा की बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई.

अश्विन ने भी जड़ा अर्धशतक

हालांकि, ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और 25 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. जयदेव उनादकट सात रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अश्विन ने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक लगाया. मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए. वहीं, आखिरी विकेट अश्विन के रूप में गिरा. वह 78 गेंदों में आठ चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. वेस्टइंडीज की ओर से रोच और वारिकन के अलावा जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए. वहीं, शैनन गैब्रियल को एक विकेट मिला.

Also Read: VIDEO: मुकेश कुमार ने चटकाया अपना पहला इंटरनेशनल विकेट, विराट कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें