IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने बताया अपनी सफलता का राज, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
India vs West Indies: त्रिनिदाद में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में 171 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने यहां 74 गेंद में 57 रनों की पारी खेली. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी.
Yashasvi Jaiswal, IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू के साथ पारी की शुरूआत करके शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इसका श्रेय कप्तान रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर लगातार बात करते रहने को दिया है. जायसवाल और रोहित ने डोमिनिका में पहले टेस्ट में 229 रन की साझेदारी की थी जबकि यहां दूसरे टेस्ट में 139 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दी.
रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है : जायसवाल
पहले टेस्ट में 171 रन बनाने के बाद यहां 74 गेंद में 57 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. हम लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं और आगे कैसे खेलना है, हम क्या कर सकते हैं वगैरह. उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है.’ जायसवाल ने कहा कि उनकी सफलता का राज यह है कि वह हर किसी के अनुभव से सीखते हैं लेकिन करते वही है जो उन्हें रास आता है.
राहुल द्रविड़, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड से मिली सलाह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हर किसी का चीजों को बताने का अपना तरीका है और अपना अनुभव है. मैं सभी की सुनता हूं और जो मेरे खेल के अनुकूल होता है, वह करता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिये बहुत कुछ होता है. मैं उसे सुनता हूं और अपने खेल के अनुरूप उसे अपनाने की कोशिश करता हूं. उनके अनुभव से छोटी छोटी बातें सीखना बहुत अच्छा लगता है.’
‘विराट कोहली को समझने की करता हूं कोशिश’
वहीं 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बारे में बात करते हुए यशस्वी ने कहा कि ‘विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना ही कमाल का अनुभव है. मुझे क्या कहना चाहिए? वह एक लीजेंड हैं, मैं उनके साथ खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली समझता हूं. उनसे सीखने के लिए काफी कुछ है, फिर चाहें वह क्रिकेट हो या उससे बाहर. मैं उनके दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं.’ ICC ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
यह पूछने पर कि सब कुछ पाने के लिये काफी संघर्ष झेलने के कारण क्या हर प्रारूप में उनके भीतर रन बनाने की भूख है, जायसवाल ने कहा, ‘हां. मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरूं तो टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. हर मैच में योगदान देना चाहता हूं.’ पहले मैच में दोहरे शतक से चूकने का दुख जताते हुए उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं, लेकिन यह होता है. मुझे हर अनुभव से सीखना है. जब भी बल्लेबाजी करूं तो लंबी पारी खेलने की कोशिश करूं. दबाव का, हालात का, विकेट का, माहौल का हर चीज का मजा ले रहा हूं.’ (भाषा इनपुट)
रोहित और जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी का फिर कमाल
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भी कमाल की ओपनिंग साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 139 रनों की कमाल की साझेदारी के साथ भारत को अच्छी शुरुआत दी. यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी जड़ा. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बनाए और शतक से चूक गए. पहले मैच में डेब्यू करते हुए यशस्वी ने कमाल की 171 रनों की पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा ने भी 103 रनों के साथ शतकीय पारी खेली थी.
शतक के करीब हैं किंग कोहली
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर विराट कोहली और रवींद्र जाडेजा टिके हुए हैं. विराट अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में 161 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 87 रनों के साथ शतक के करीब हैं. वहीं, दूसरी ओर उनक साथ रवींद्र जाडेजा दे रहे हैं, जो 84 गेंदों पर 36 रनों के साथ पिच पर बने हुए हैं. पहले दिन के स्टंप्स तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं.
कोहली तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी20 भी खेले हैं. कोहली ने अर्धशतक जमा कर ये रिकॉर्ड तो अपने नाम किया ही, बल्कि वह अब शतक लगाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करना चाहेंगे.
Also Read: Virat Kohli: 500वें इंटरनेशनल मैच में कोहली का दिखा ‘विराट’ अवतार, सचिन और धोनी को छोड़ा पीछे