IND vs WI 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच निर्णायक भिड़ंत कल, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India Vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1 अगस्त को वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

By Sanjeet Kumar | July 31, 2023 1:43 PM

IND vs WI 3rd ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (1 अगस्त) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 बराबरी पर हैं. पहले मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया को दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब दोनों ही टीमें तीसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं तीसरे वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

दूसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली थी हार

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे शानिवार को खेला गया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी. इन दो सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से टीम इंडिया 40.5 ओवर में 181 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में कैरिबियाई टीम ने 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बना लिए और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया. इस जीत के साथ विंडीज टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे वनडे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी.

भारत को निर्णायक मैच में प्रयोग सफल रहने की उम्मीद

भारत को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में मध्यक्रम में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को आजमाने का उसका प्रयोग सफल साबित होगा. वेस्टइंडीज से 2006 के बाद से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी भारतीय टीम ने बारबडोस में दूसरे वनडे में हार का सामना किया जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था. 6 विकेट से मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप और फिर विश्व कप के मद्देनजर वृहत तस्वीर देख रही है, जिसमें देखना है कि अहम मुकाबलों में युवा खिलाड़ी कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं.

सूर्यकुमार और सैमसन के पास होगा बेहतर प्रदर्शन का मौका

50 ओवरों के प्रारूप में संघर्ष करते दिख रहे सूर्यकुमार लंबी पारी खेलकर मैच जिताने पर फोकस करेंगे. वहीं कई बार वापसी करने के बावजूद प्रभावित नहीं कर सके सैमसन के पास भी यह सुनहरा मौका है. वह दूसरे वनडे की ही तरह तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने प्रभावित किया है, लेकिन शुभमन गिल अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं. हार्दिक पंड्या ने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की शुरूआत की लेकिन बल्ले से नाकाम रहे. पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले वह उपयोगी पारी खेलना चाहेंगे.

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज उमरान मलिक अभी तक विकेट नहीं ले सके हैं. उनकी रफ्तार भारत के लिये ‘एक्स फैक्टर’ है लेकिन उन्हें अपनी तकनीक और सटीकता पर काम करना होगा. चाइनामैन कुलदीप यादव ने प्रभावी प्रदर्शन किया है जिससे उनके दोस्त युजवेंद्र चहल के लिये टीम में जगह नहीं बन पा रही. अब वह टी20 सीरीज में ही नजर आयेंगे.

वेस्टइंडीज के पास सीरीज जीतने का मौका

वेस्टइंडीज के पास खोने के लिये कुछ नहीं है और अगर वह भारत को हरा देता है तो वनडे विश्व कप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाने के जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लगेगा. उसके गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. बायें हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड भी प्रभावी रहे हैं. कप्तान शाइ होप ने कहा, ‘हम एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहरायेंगे. हमें बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

पहली बार खेला जाएगा ब्रायन लारा स्टेडियम में मैच

ब्रायन लारा स्टेडियम पर पहला पुरुषों का वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच होगा और यहां खेला जाने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय खेल होगा. यहां खेले गए पिछले मैच में भारत और वेस्टइंडीज भी शामिल थे. भारत ने उस टी20 इंटरनेशनल की पहली पारी में 190 रन बनाए और अंततः 68 रनों से खेल जीत लिया.

तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, उमरान मलिक.

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, अथानाज, शाई होप (कप्तान), हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारी शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, वाई कैरिया, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.

Also Read: IND vs WI: वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी टीम वेस्टइंडीज से हारा भारत, जानें हार के 5 बड़े कारण

Next Article

Exit mobile version