IND vs WI T20: भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 में दर्शकों की वापसी, इतने लोग कर पायेंगे स्टेडियम में एंट्री

बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिये 20000 दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जिनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्य होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 9:59 PM

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies, 3rd T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों को बिना दर्शकों के मैच खेलना पड़ रहा है. लेकिन 20 फरवरी को तीसरे और आखिरी टी20 के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को बड़ी सौगात दी है.

बीसीसीआई ने तीसरे टी20 में सीमित दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी

बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20 फरवरी को होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिये 20000 दर्शकों को ईडन गार्डंस पर प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जिनमें अधिकांश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सदस्य होंगे.

Also Read: India vs West Indies T20 Series: विराट कोहली को अकेला छोड़ दो, जानें रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा

बीसीसीआई से कैब अध्यक्ष ने किया था आग्रह

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट संघ के प्रमुख अविषेक डालमिया को लिखे ईमेल में कहा ,आपके अनुरोध के बाद अन्य पदाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में दर्शकों को प्रवेश दिया जा सकता है. इसके लिये कैब अपने सदस्यों और मान्य ईकाइयों को मुफ्त टिकट जारी करेगा. डालमिया ने कहा , हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं. इससे कैब आजीवन सहयोगियों, सालाना और मानद् सदस्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकेगा.

डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी

इससे पहले गांगुली ने कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की जोखिम से बचने के लिये दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. डालमिया ने 70 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति देने की गुजारिश की थी. पहले दो टी20 मैचों में 2000 के करीब दर्शकों को कारपोरेट बॉक्स और डॉक्टर बी सी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी दर्जे में प्रवेश की अनुमति दी गई है. पहले दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिये हैं.

अहमदाबाद में सभी तीन वनडे मैच बिना दर्शकों के खेले गये

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबा में खेला गया. जहां किसी भी मैच में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version