IND vs WI: फ्लोरिडा में भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव
India vs West Indies: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला आज (13 अगस्त) फ्लोरिडा में खेला जाएगा. चार मैचों के बाद सीरीज 2-2 से बराबरी पर है. ऐसे में दोनों ही टीमें पांचवें मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
IND vs WI 5th T20I Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज (13 अगस्त) पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होगी. चार मैचों के बाद सीरीज 2-2 से बराबरी पर है. पांचवें मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो आइए जानते हैं इस मुकाबले कैसी हो दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और आप इस फाइनल मैच को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
टी20 सीरीज में भारत का हाल
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज और भारत ने दो-दो मुकाबले जीते हैं. शुरुआत में वेस्टइंडीज ने लगातार दोनों मैचों में जीत दर्ज की. फिर बाकी दो मैचों में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की. शनिवार को फ्लोरिडा में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 से बराबरी की. वहीं अब पांचवे टी20 में टीम इंडिया जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर बल्लेबाज आसानी से लम्बे शॉट्स से रन बना सकते हैं. इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा और पिच पुरानी होती जाएगी तो गेंद रुक के बल्ले पर आएगी और स्पिन गेंदबाज को मदद मिलने लगेगी. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है. बता दें कि इस मैदान पर खेले गए 15 मैचों में से केवल 3 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा कर के मैच जीता है.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 19 और वेस्टइंडीज ने 9 में जीत दर्ज की है.
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां और फाइनल टी20 मुकाबला 13 अगस्त, रविवार को खेला जाएगा. यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे शुरू होगा. वहीं टॉस 7.30 बजे होगा.
भारत-वेस्टइंडीज पांचवां टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवां टी20 मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा होगा. डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा. वहीं यह फ्री डिश पर ही देखा जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन आप यह मुकाबला जियो सिनेमा और फैनकोड पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे. जबकि फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी पड़ेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल
सूर्यकुमार यादव
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
युजवेंद्र चहल
मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग
काइल मेयर्स
जॉनसन चार्ल्स
निकोलस पूरण (विकेटकीपर)
रोवमेन पॉवेल (कप्तान)
शिमरेन हेमीमीर
रोमारियो शेफर्ड
रॉस्टन चेस
अकील होसीन
अलजारी जोसफ
ओबैड मैककॉय
भारत का टी20 स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक, आवेश खान.
वेस्टइंडीज़ का टी20 स्क्वाड
निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय, ओडेन स्मिथ, शाई होप, ओशाने थॉमस, रोस्टन चेस.
Also Read: Yashasvi Jaiswal: 21 साल की उम्र में यशस्वी ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड