IND vs WI: वनडे सीरीज के शुरुआत से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज बाहर
Mohammad Siraj Ruled out From ODI Series: भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केंगिस्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है. हालांकि इस सीरीज के शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी वतन वापसी हो गई है.
मोहम्मद सिराज हुए वनडे सीरीज से बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. सिराज भारत के लिए टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ भारत लौट गए हैं. सिराज के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला उनके वर्कलोड को देखते हुए लिया है. हालांकि इस आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. न ही सिराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है.
सिराज के बाहर होने से टीम इंडिया को होगा बड़ा नुकसान
मोहम्मद सिराज के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण पर काफी असर पड़ेगा. टीम में पहले ही चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं. वहीं इस सीरीज में मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया. इन तीन स्टार गेंदबाजों के नहीं रहने से भारत की तेज गेंदबाजी की लाइनअप काफी कमजोर नजर आ रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अब टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का जिम्मा जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार और उमरान मलिक के हाथों में होगा.
युवा तेज गेंदबाजों को निखरने का है मौका
मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के युवा तेज गेंदबाज जैसे मुकेश कुमार और उमरान मलिक को खुद को निखारने का अच्छा मौका है. माना जा रहा है कि मुकेश कुमार को वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिलेगा. वहीं उमरान मलिक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते नजर आएंगे. ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों को मौका मिलेगा तो यह शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी ठोकना चाहेंगे.
वनडे में शानदार रहा है सिराज का प्रदर्शन
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया के लिए वनडे में शानदार प्रदर्शन रहा है. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद सिराज की गेंदबाजी में और पैनापन देखने को मिला है. उन्होंने अपनी बॉलिंग से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. सिराज के वनडे करियर को देखें तो उन्होंने भारत के लिए 24 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में सिराज ने 43 बल्लेबाजों को आउट किया है. सिराज का वनडे में इकॉनमी भी शानदार रहा है. वनडे में सिराज ने 4.79 की इकॉनमी से बॉलिंग की है.
दूसरे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे सिराज
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी शानदार रहा था. उन्होंने वेस्टइंडीज के सपाट पिच पर सटीक लाइन लेंथ के बदौलत कैरेबियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सिराज ने पांच विकेट भी अपने नाम किया था. सिराज के इस प्रदर्शन के लिए उन्हें दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था. सिराज लंबे वक्त से लगातार भारत के लिए खेल रहे थे. ऐसे में बीसीसीआई ने उनके वर्कलोड के मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है.