IND vs WI: रिंकू सिंह को टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, BCCI को जमकर किया ट्रोल
Rinku Singh: आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जितने वाले रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं को जमकर ट्रोल किया.
Fans Reaction After Selectors Ignore Rinku Singh: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान बुधवार को कर दिया गया. इस टीम में यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को जगह मिली है. जबकि आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह जगह बनाने में नाकाम रहे. रिंकू सिंह को नजरअंदाज करने पर फैंस ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की. फैंस को उम्मीद थी कि टी20 टीम में रिंकू सिंह को जगह मिलेगी, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिलने से सभी हैरान रह गए. इसके बाद फैंस रिंकू सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रिंकू सिंह को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम के ऐलान के बाद से यह चर्चा लगातार देखने को मिल रही थी कि टी20 टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. इसमें रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. आईपीएल 2023 में रिंकू का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी उनको टीम इंडिया से खेलने का हकदार बताया था. ऐसे में सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने के फैसले से फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है.
I have no words for Rinku Singh missing out on India’s T20I squad against WI. It is not just because he had an unreal #IPL2023 but also because his numbers across formats in domestic cricket are insane. If he doesn’t deserve a chance now, then when will he play? #WIvIND
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) July 5, 2023
Rinku Singh’s time will come sooner…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) July 5, 2023
Justice for Rinku Singh 💔#WIvIND | #RinkuSingh | #WIvsIND pic.twitter.com/N43e0EDiys
— Swapnil Vats (@iamswapnilvats) July 5, 2023
Justice for Rinku Singh 💔😞#WIvIND #RinkuSingh pic.twitter.com/6GRHR62sGx
— Shreyas Aryan (@Ariyen34) July 5, 2023
https://twitter.com/KKRSince2011/status/1676619465725972480
https://twitter.com/bojackchan_4/status/1676627232742076422
The way Rinku Singh performed in the IPL, he should have been first name in the Indian team.
He gave his best and still not selected. Feel for him. 💔 pic.twitter.com/esvtAwtEsF
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) July 5, 2023
Rinku Singh not selected for WIvsIND T20 #RinkuSingh #BCCI #INDvsWI #T20 pic.twitter.com/N4ZOYwOAU1
— Manoj PAL (@palmanoj1345) July 5, 2023
Fast bowling looks a little thin. While it’s understandable to question the players selected, not many names who deserve are left out. Cabinet is a little bare. (Assuming Chahar’s return is getting managed)
Rinku Singh’s non-selection is a different thing though. SKY, Sanju,…— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 5, 2023
आईपीएल में रिंकू का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2023 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 149.52 का था. पूरे सीजन के दौरान वह टीम के लिए मध्यक्रम में एक फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दिए. चयनकर्ताओं ने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को तो मौका दिया लेकिन रिंकू सिंह को अभी टीम में शामिल करने का मौका नहीं दिया है.
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को लेकर बात की जाए तो वह सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से करते हुए दिखाई दिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 41 मैचों में 58.38 के औसत से 2919 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार
Also Read: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर हेड कोच मिकी आर्थर का बड़ा बयान, कहा – ‘यही मैच सबकुछ..’