IND vs WI: फ्लोरिडा में गिल-जायसवाल का कमाल, भारत ने आसानी से जीता चौथा टी20, सीरीज में की बराबरी
India vs West Indies: फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम इंडिया ने सलामी जोड़ी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 17 ओवर में 179 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
IND vs WI 4th T20, Match Report: भारत ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. फ्लोरिडा में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए दोनों ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है.
शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने खेली अर्धशतकीय पारी
179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की. दोनों ने पहली बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है. भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. गिल को 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया. गिल 47 गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए. जबकि यशस्वी जयसवाल 51 गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके औक 3 छक्का लगाया. तिलक वर्मा ने पांच गेंद पर नाबाद 7 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम ने मैच आसानी से जीत लिया.
5⃣0⃣ up for Shubman Gill 👏
5⃣0⃣ up for Yashasvi Jaiswal – his first in T20Is 👌#TeamIndia on a roll here in chase! ⚡️ ⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs#WIvIND pic.twitter.com/gJc3U9eRBR
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
वेस्टइंडीज ने दिया था विशाल लक्ष्य
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. शिमरन हेटमायर ने 39 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा शाई होप ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 2 कामयाबी मिली. जबकि अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बहरहाल, अब सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. इस तरह सीरीज का पांचवां मैच निर्णायक मुकाबला होगा. पांचवें मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
Also Read: Asian Champions Trophy: भारत ने चौथी बार जीता खिताब, रोमांचक फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से रौंदा