19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI 4th T20I: सीरीज जीतने से दो कदम दूर भारत, जानिए कब और कहां देख सकेंगे रोमांचक मुकाबला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 अगस्त शनिवार को खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव की 44 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात विकेट से जीतकर श्रृंखला को जीवंत बनाये रखा. सूर्यकुमार ने 44 गेंद की पारी में 10 चौके और चार छक्के जड़ने के अलावा तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 गेंद में 87 रन की आक्रामक साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करा दी. तिलक हालांकि अर्धशतक से चूक गए. उन्होंने 37 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का की मदद से 49 रन बनाए. हालांकि वेस्टइंडीज अभी भी इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला काफी अहम होगा. भारत को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो चौथा मुकाबला अपने नाम करना होगा.

12 अगस्त को होगी भिड़ंत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 12 अगस्त शनिवार को खेला जाएगा. एक ओर वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. तो वहीं भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर वापसी की है. ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मुकाबला काफी अहम हो जाएगा.

भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा कमाल

टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ऐसा नहीं कर पाए हैं. इससे संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है. वर्मा ने हालांकि शानदार डेब्यू करके पिछले दोंनों मैचों में उम्दा पारियां खेलीं. इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और शुभमन गिल को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे. हार्दिक ने रविवार को दो विकेट से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा.

भारत का बल्लेबाजी क्रम छठे नंबर तक ही है और सातवें नंबर पर हरफनमौला अक्षर पटेल उतर रहे हैं. फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव अंगूठे में सूजन के कारण रविवार को नहीं खेल सके और अभी यह देखना होगा कि वह कल फिट होते हैं या नहीं.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टी20 मुकाबला 12 अगस्त, शनिवार को भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. वहीं टॉस 7:30 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंटरी होगी. हिंदी, इंग्लिश समेत तेलुगु, तमिल आदि भाषाओं में डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव प्रसारण होगा. वहीं इस मैच को फैनकोड (एप एवं वेबसाइट) और जियोसिनेमा (एप एवं वेबसाइट) के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

चौथ टी20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड.

भारत का टी20 स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज का टी20 स्क्वाड: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.

Also Read: IND vs WI: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फैंस नाराज, कहा- धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें