22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI, 1st Test: यशस्वी और रोहित के शतक से वेस्टइंडीज पस्त, भारत ने पहले टेस्ट पर कसा शिकंजा

India vs West Indies, 1st Test, Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी बढ़त 162 रन तक पहुंचा दी है.

India vs West indies 1st Test Day 2, Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन भी टीम इंडिया के नाम रहा. पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम को महज 150 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन बल्ले से जमकर तबाही मचाई. दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से शानदार शतक लगाया. रोहित ने इस मैच में 103 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं यशस्वी अभी 143 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. भारत के लिए अभी जायसवाल के साथ विराट कोहली 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

यशस्वी और रोहित के नाम रहा दूसरा दिन

पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों के सामने वेस्टइंडीज का एक भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया. यशस्वी और रोहित ने इस बात का जमकर फायदा उठाया और मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाए. डेब्यू पर यशस्वी ने अपने बल्ले से धमाल मचाया और शानदार शतक लगाया. यशस्वी ने अपने शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया. टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले यशस्वी भारत के तीसरे क्रिकेटर बने. यशस्वी के शतक के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ लंबे इंतजार के बाद शतक लगाया. यह उनके टेस्ट करियर का 10वां शतक था.

150 के पार पहुंची भारत की बढ़त

हालांकि मैच के दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज की टीम ने थोड़ी वापसी की और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 103 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. रोहित ने अपनी पारी में 221 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले. रोहित के बाद बाद भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस मैच में कुछ खास नहीं कर सकें और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे सेशन में जल्द दो विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में वापसी कर ली है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल के साथ संभलकर बल्लेबाजी की. यशस्वी और विराट ने भारत की बढ़त को 150 के पार पहुंचाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट कोहली 36 और यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे.

यशस्वी और रोहित ने कई रिकॉर्ड्स किया अपने नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी के साथ ही यश्सवी और रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. यशस्वी और रोहित ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. रोहित और जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दोनों ने साल 2002 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 201 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो इसमें वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर का नाम है. दोनों ने साल 2006 में 159 रनों की साझेदारी की थी.

रोहित ने पूरे किए टेस्ट क्रिकेट में 3500 रन

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी डोमेनिका टेस्ट बहुत खास रहा. उन्होंने इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया. शतक के साथ-साथ इस मुकाबले में रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 3500 रन भी पूरे कर लिए. रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 51 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3540 रन बनाए हैं. हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद थी कि रोहित इस मैच में दोहरा शतक लगाएंगे हालांकि ऐसा नहीं हो सका और वह 103 रनों के स्कोर पर अलिक अथांजे की गेंद पर आउट हो गए. रोहित ने इस मैच में 221 गेंदों का सामना किया. रोहित के बल्ले से इस मुकाबले में 10 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. भारत के लिए अब मैच के तीसरे दिन विराट कोहली के शतक का इंतजार फैंस कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट शतक लगा पाते हैं या नहीं.

Also Read: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शतक, लाला अमरनाथ के क्लब में हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें