भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच आज (12 जुलाई) से डोमिनिका में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टक्कर के लिए टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया टेस्ट में एक्शन में नजर आएगी. ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच कड़े मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप इस टेस्ट को कब और कहां देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकेंगे भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाली है. इस टेस्ट का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में होगी. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी. टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. जबकि इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और जियो सिनेमा पर की जाएगी.
कैसा रहेगा मौसम
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. तब डॉमिनिका में सुबह के 10 बज रहे होंगे. मैच के पहले दिन बारिश होने की संभावना हैं. विंडसर पार्क में पहले टेस्ट के पहले दिन में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना पूरे दिन बनी रहेगी. मौसम का अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा 24 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि पहले दिन बारिश होनी की संभावना करीब 60 प्रतिशत हैं, जबकि दिन बीच-बीच में बारिश होने की संभावना हैं.
क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट
वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवाल, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), शैनन गेब्रियल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच
Also Read: IND vs WI Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए अपनी बेस्ट ड्रीम 11 टीम, हो जाएंगे मालामाल!