भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज 1-0 से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा. अब टेस्ट की जंग के बाद भारत और वेस्टइंडीज का सामना लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में होगा. इस लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको वनडे सीरीज से पहले इसके पूरे शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में बताएंगे.
27 जुलाई से होगी वनडे सीरीज की शुरुआत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों का मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में होगा. वेस्टइंडीज औऱ भारत के बीच दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर हीहोगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 बजे शाम से होगा. वहीं इस सीरीज में टॉस का टाइम शाम 6 बजकर 30 मिनट का होगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्स्ट पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा एप और फैनकोड ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी होगी शुरू
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अपने तैयारियों का आगाज करेगी. भारत के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इस वनडे सीरीम में अपनी ताकत को आजमाना चाहेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप की दावेदारी ठोक रहे नए खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहेगी. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट 11 की तलाश भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा कि वनडे वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलेगा.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपने टीम का ऐलान
सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम में लंबे वक्त के बाद तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है. हेटमायर के अलावा वेस्टइंडीज टीम तेज गेंदबाज ओसैन थॉमस की भी वापसी हुई है. वहीं टीम के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.
हेटमायर की हुई वनडे टीम में वापसी
27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओसैन थॉमस को शामिल किया है. दोनों लंबे वक्त के बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए वनडे में एक्शन में नजर आएंगे. हेटमायर की वापसी पर वेस्टइंडीज के चीफ सिलेक्टर ने कहा कि ‘ओसैन थॉमस और शिमरन हेटमायर की वापसी पर खुश हूं. दोनों पहले ही इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं. इस समय दोनों खिलाड़ी टीम के सेट-अप में फिट बैठेंगे. शिमरन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, उनके आने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.’
वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.