IND vs WI: आज से वनडे की जंग होगी शुरू, मैच से पहले यहां जानिए प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
IND vs WI ODI Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज केंगिसट्न ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज केंगिसट्न ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा. वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम इंडिया की तैयारी आज से शुरू होने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में अपनी पूरी शक्ति को पऱखने की कोशिश करेगी. ऐसे में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले आज हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी देंगे.
27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज की होगी शुरुआत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों का मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में होगा. वेस्टइंडीज औऱ भारत के बीच दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को बारबाडोस के मैदान पर हीहोगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
Also Read: 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कैसे बनी थी वर्ल्ड चैंपियन, पढ़ें हर मैच की रोमांचक कहानी
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत भारतीय समयानुसार 7 बजे शाम से होगा. वहीं इस सीरीज में टॉस का टाइम शाम 6 बजकर 30 मिनट का होगा.
भारत बनाम वेस्टइंडीज लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले टीवी पर आप लाइव डीडी स्पोर्स्ट पर देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर इन मैचों का प्रसारण हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में किया जाएगा. इसके अलावा आप इस सीरीज के मुकाबले अपने फोन पर भी देख सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के मुकाबले जियो सिनेमा एप और फैनकोड ऐप पर भी देख सकते हैं. इन दोनों जगहों पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अलग-अलग भाषाओं में की जाएगी.
वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी होगी शुरू
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से अपने तैयारियों का आगाज करेगी. भारत के लिए वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इस वनडे सीरीम में अपनी ताकत को आजमाना चाहेगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप की दावेदारी ठोक रहे नए खिलाड़ियों को भी आजमाना चाहेगी. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की बेस्ट 11 की तलाश भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के बाद काफी कुछ साफ हो जाएगा कि वनडे वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलेगा.
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस
वनडे सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.