IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, इस सीरीज में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए आज टीम इंडिया के स्कॉवड का ऐलान कर दिया गया है
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, इस सीरीज में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए आज टीम इंडिया के स्कॉवड का ऐलान कर दिया गया है. टी20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं उपकप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव के हाथ में दी गई है. खास बात यह है कि टी20 स्कॉवड में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.
Alert🚨: #TeamIndia's squad for T20I series against the West Indies announced. https://t.co/AGs92S3tcz
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया गया आराम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया है. दोनों इस टूर पर टेस्ट सीरीज और वनडे का हिस्सा हैं. हालांकि टी20 में बोर्ड ने उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया है. रोहित की अनुपस्थिति में टीम की कमान हार्दिक संभालते नजर आएंगे. हार्दिक पिछली कई टी20 सीरीज में टीम की कमान संभाल चुके हैं. उन्हें भारत का अगला नियमित टी20 कप्तान भी माना जा रहा है.
युवा खिलाड़ियों को दिया गया मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें यशस्वी जायसवाल, तिलकर वर्मा और मुकेश कुमार का नाम शामिल है. वहीं भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हो रही है. वापसी करने वाले खिलाड़ियो में युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई के नाम शामिल हैं.