IND vs WI: सीरीज में अजेय भारत आज बेंच स्ट्रैंथ आजमाने उतरेगा, विराट कोहली और पंत को दिया गया है ब्रेक
वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली है. आज टी-20 का आखिरी मुकाबला खेला जायेगा. विराट कोहली और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने का प्रयास करेंगे.
कोलकाता : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में पहले ही विजयी बढ़त बना चुकी भारतीय टीम रविवार को तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रयोग करने के इरादे से उतरेगी. विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया गया है, जिससे भारत के लिए श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ को अंतिम एकादश में शामिल करने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया में होगा टी-20 वर्ल्ड कप
भारत ने शुक्रवार को दूसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को आठ रन से हरा कर रोहित शर्मा की अगुआई में लगातार तीसरी सीरीज जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले टी-20 विश्व में अब आठ महीने से भी कम का समय बचा है और ऐसे में रोहित शर्मा नये विकल्पों को आजमाने की कोशिश करेंगे और इसकी शुरुआत रिजर्व सलामी बल्लेबाज की तलाश से हो सकती है.
Also Read: रोहित शर्मा बने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के कप्तान, जसप्रीत बुमराह को बनाया गया उपकप्तान
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ईशान किशन
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन शीर्ष क्रम में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं और उनकी जगह प्रतिभावान रुतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है, जो अब तक बाहर बैठे हैं. आइपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बाद टी-20 सीरीज खेल रहे ईशान ने अब तक निराश किया है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा.
दूसरे मैच में नहीं चले ईशान किशन
पहले मैच में 42 गेंद में 35 रन बनाने के बाद ईशान दूसरे मैच में 10 गेंद में सिर्फ दो रन बना सके. अब यह देखना होगा कि रोहित मुंबई इंडियंस टीम के अपने इस साथी को एक और मौका देते हैं या नहीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलनी है और ऐसे में ईशान को कुछ और मौके देना बुरा विचार नहीं होगा. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर कोहली की जगह लेंगे.
Also Read: Ind vs WI: विराट कोहली और ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर, बीसीसीआई ने दिया ब्रेक
टीम इंडिया की संभावित प्लंइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर / शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.