18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से पहले NCA पहुंचे ईशान किशन, जानिए क्या है कारण

Ishan Kishan at NCA: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन वेस्टइंडीज के दौरे से पहले एनसीए पहुंचे हैं. किशन इस साल दलीप ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले रहे हैं.

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन और कुछ अन्य अनुबंधित खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैरेबियाई दौरे से पहले ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ (पूर्ण फिटनेस) से संबंधित काम के लिए अगले सप्ताह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में जायेंगे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के पूर्ण दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे का आगाज 12 जुलाई को टेस्ट शृंखला से होगा, जिसके लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम तीन जुलाई को भारत से रवाना हो सकती है.

क्यों NCA गए ईशान किशन

आम तौर पर जब दो अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच समय होता है, तो बोर्ड के केंद्रीय अनुबंधित और राष्ट्रीय टीम में स्थान के दावेदार खिलाड़ियों (जो किसी भी घरेलू टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हो) को उनकी फिटनेस के आकलन के लिए एनसीए बुलाया जाता है. भारतीय घरेलू सत्र का आगाज 28 जून से दलीप ट्रॉफी के साथ होगा. इसके सभी मुकाबले बेंगलुरु में खेले जायेंगे. दलीप ट्रॉफी का फाइनल 12 से 16 जुलाई तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में पूर्वी क्षेत्र का सामना मध्य क्षेत्र से अलूर में होगा. किशन के पास इस मैच के जरिये खुद को भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर के तौर पर स्थापित करने का मौका था. 

वेस्टइंडीज दौरे से पहले ब्रेक चाहते थे किशन

ईशान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शनिवार को कहा कि ईशान पिछले दिसंबर से नियमित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड से आने पर एक छोटा ब्रेक लिया था. वह एनसीए में अपने प्रशिक्षण और वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला, तो वह सीमित ओवर के मैचों (27 जुलाई को पहला एकदिवसीय) में लगभग दो महीने के बाद प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेलेंगे. उन्होंने अपना पिछला मैच 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था.

भरत हो सकते हैं प्लेइंग 11 से बाहर

श्रीकर भरत अब तक मिले मौके को भुनाने में नाकाम रहे हैं, भरत को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन कमाल नहीं दिखा सके थे. टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे. अब तक 5 टेस्ट में 18.42 के औसत से 129 रन बनाये हैं.

Also Read: World Cup 2023: आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को सता रहा सुरक्षा का डर, अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहता मैच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें