26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: भारत की जीत में चमके आर अश्विन और यशस्वी जायसवाल, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया. इस मैच में आर अश्विन और जायसवाल ने प्रदर्शन से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हरा दिया. सिर्फ तीन दिन में खत्म हुए इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 421 रनों पर घोषित की. भारत के पास पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त थी. हालांकि वेस्टइंडीज भारत के इस बढ़त के आस-पास भी नहीं आ सकी और महज 130 रनों पर आलआउट हो गई. भारतीय टीम के जीत में स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) चमके. दोनों ने अपने प्रदर्शन से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

अश्विन ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

  • आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में फाइफर झटके. वेस्टइंडीज की धरती पर एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने.

  • आर अश्विन के टेस्ट करियर में यह 8वां मौका रहा जब उन्होंने एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किया हो. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. कुंबले ने भी अपने करियर में 8 बार यह कारनामा किया था. वहीं कुंबले और अश्विन के बाद तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम आता है. उन्होंने अपने करियर में 5 बार 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं.

  • अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट का 34वां पांच विकेट हॉल वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया. वह अब सबसे अधिक फाइफर लेने वाले लिस्ट में टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 67 बार फाइफर अपने नाम किया है.

  • टेस्ट मैच में 12 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन संयुक्त रूप से मुथैया मुरलीधरन के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में छठी बार यह कारनाम किया.

  • डोमिनिका में 12 विकेट झटक कर वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 विकेट पूरे कर लिए हैं. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर भारत के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का नाम है. कपिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 विकेट झटके हैं. कपिल के बाद मैल्कम मार्शल 76 और अनिल कुंबले 74 तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

  • भारत और वेस्टंइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में अश्विन का यह छठा 5 विकेट हॉल था. उन्होंने हरभजन सिंह 5 को इस मामले में पछाड़ दिया है.

यशस्वी ने भी रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. वह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बन गए.

  • डेब्यू टेस्ट में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी से पहले शिखर धवन औऱ पृथ्वी शॉ यह कारनाम कर चुके हैं.

  • यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी निभाई. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर को पीछे छोड़ा.

  • यशस्वी और रोहित शर्मा दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा. विदेशी धरती पर शतक लगाने वाली यह भारत के लिए छठी सलामी जोड़ी है.

  • डेब्यू टेस्ट मैच में ही यशस्वी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया. ऐसा करने वाले यशस्वी भारत के आठवें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले पृथ्वी शॉ (2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ), रोहित शर्मा (2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ), शिखर धवन (2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), रविचंद्रन अश्विन (2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ), आरपी सिंह (2006 में पाकिस्तान के खिलाफ), प्रवीण आमरे (1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) और श्रेयस अय्यर (2021 न्यूजीलैंड के खिलाफ) यह कारनामा किया है.

  • यशस्वी के अलावा विराट कोहली ने भी इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली ने भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक अर्धशतक (87) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने (88) बार यह कारनाम किया. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 96 बार विदेशी सरजमीं पर अर्धशतक लगाया है.

Also Read: IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से दी मात, जायसवाल और अश्विन ने किया कमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें