Loading election data...

IND vs WI: इस युवा स्टार के साथ वेस्टइंडीज पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीर

भारतीय टीम को इस महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू करना है. इस दौरे के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुके हैं.

By Saurav kumar | July 2, 2023 3:23 PM

भारतीय टीम को इस महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू करना है. टीम इंडिया को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल खेलना है. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके थे. अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ कैरेबियाई धरती पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने जायसवाल के साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों बारबोडास में चिल करते हुए नजर आ रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रोहित और जायसवाल पहुंचे

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरूआत से पहले टीम इंडिया के युवा स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें दोनों भारतीय सितारे एक साथ बारबोडास के धरती पर चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. रोहित ने इस फोटो में व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक कैप पहने हुए दिख रहे हैं. तो वहीं यशस्वी इस फोटो में टीम इंडिया की जैकेट में नजर आ रहे हैं.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद पहला टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 209 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच के जरिए टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी. वहीं वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज ने 98 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 22 बार जीत हासिल की है, जबकि विंडीज ने 30 बार जीत हासिल की है.

वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम का स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Next Article

Exit mobile version