15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: विराट कोहली के फॉर्म पर पूछे गये सवाल पर रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, देखें वीडियो

भारत ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे भी जीत लिया. इस प्रकार भारत ने वनडे सीरीज क्लीन स्वीप कर लिया. आखिरी मैच में विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. कोहली ने तीनों वनडे मैच में कोई भी बड़ा स्कोर नहीं किया. अपने फॉर्म को लेकर वह कई लोगों के निशाने पर हैं.

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज क्लीन स्वीप किया है. शुक्रवार को खेले गये आखिरी मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हराया. लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली फिर शून्य पर आउट हो गये. इस पूरे सीरीज में वे कोई दमदार पारी नहीं खेल पाए. पूरे सीरीज में विराट कोहली ने केवल 26 रन बनाए. मैच के बाद पत्रकारों ने कप्तान रोहिम शर्मा से विराट के फॉर्म पर सवाल पूछा.

दो साल से अधिक समय से विराट ने नहीं बनाया शतक

विराट कोहली ने दो साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है. जहां कई लोगों ने कोहली की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है. वहीं इस स्टार बल्लेबाज को अपने कप्तान का समर्थन मिला है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली के आत्मविश्वास पर बड़ी बात कही है.

Also Read: विराट कोहली फिर हुए शून्य पर आउट, बना डाला यह अनचाहा रिकॉर्ड, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग से निकले आगे
रोहित शर्मा ने दिया यह जवाब

कोहली के आत्मविश्वास पर पूछे गये सवाल पर रोहित शर्मा ने हंसते हुए कहा कि विराट कोहली को कॉन्फिडेंस की जरूरत है? क्या बात कर रहे हैं यार. यह अलग बात है कि उन्होंने शतक नहीं बनाया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में, उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक बनाए. मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत है. टीम प्रबंधन को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है.


आखिरी वनडे में शून्य पर आउट हुए कोहली

विराट कोहली अंतिम एकदिवसीय मैच में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हुए थे और पिछले दो में सिर्फ 8 और 18 रन बनाए थे. टीम के हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में, कोहली ने तीन एकदिवसीय मैचों में 116 रन बनाए थे, जिसमें दो 50 से अधिक स्कोर शामिल थे. इस बीच 50 ओवरों की सीरीज में वेस्टइंडीज पर व्हाइटवॉश करने के बाद, टीम उसी तरह से काम करना चाहेगी. पहला टी-20 मैच 16 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जायेगा.

Also Read: India vs West Indies: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से प्रभावित हुए रोहित शर्मा, कहा- ऐसा स्पैल नहीं देखा
टी-20 सीरीज में वापसी करना चाहेगा वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम भी वापसी करना चाहेगा और इस प्रारूप में इंग्लैंड पर अपनी हालिया 3-2 श्रृंखला जीत से प्रेरणा लेना चाहेगी. वनडे सीरीज में भारत ने कई प्रयोग किये. यहां तक कि दूसरे वनडे में ऋषभ पंत को ओपनिंग करने के लिए भी भेजा गया. बाद में आखिरी वनडे में शिखर धवन की वापसी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें