Rohit Sharma ने ‘अनारकली’ को किया फोन तो पत्नी रितिका ने कही बड़ी बात
IND vs WI, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार कैप्शन के साथ फोटो शेयर किया है. रोहित के इस फोटो पर उनकी पत्नी रितिका ने उनकी क्लास लगा दी.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया डोमिनिका में जमकर मस्ती करते नजर आई. इसी मस्ती के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार कैप्शन के साथ फोटो शेयर किया है. रोहित के इस फोटो पर उनकी पत्नी रितिका ने उनकी क्लास लगा दी.
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने लगाई क्लास
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बातचीत की फोटो में रोहित ने मजेदार कैप्शन लिखा. रोहित ने अपने फोटो के कैप्शन के साथ लिखा कि ‘अनारकली का फोन था, आइसक्रीन खाना बहुत जरुरी है. रोहित ने जो कैप्शन लिखा है वह फिल्म बाजीगर का डॉयलोग है. इस फिल्म में यह डॉयलोग ज़ॉनी लीवर बोलते नजर आते हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है. इसमें वह सफेद रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने नीले रंग की टोपी भी पहन रखी है. रोहित अपने इस फोटो में काफी कूल नजर आ रहे हैं.
रोहित के फोटो पर मजेदार कैप्शन पर उनकी पत्नी रितिका ने जमकर मजे लिए और उनकी क्लास लगा दी. रितिका ने रोहित के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लेकिन तुम इस समय मुझसे बात कर रहे थे और पूछ रहे थे कि क्या कॉफी मशीन सही से चल रहा है या नहीं. रोहित और रितिका की मजेदार जुगलबंदी फैंस को भी खूब पसंद आई कई फैंस ने कहा कि रोहित भाई की अनारकली आप ही हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा का यह फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रोहित ने खेली थी शानदार शतकीय पारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ जमकर बोला था. उन्होंने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में डोमिनिका में शानदार शतक जड़ा था. रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी. रोहित के सामने वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज प्रभावी नजर नहीं आया था. हिटमैन ने कैरेबियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी. उन्होंने अपनी पारी में 221 गेंदों का सामना किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले थे.
रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया था. रोहित और यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में 229 रनों की साझेदारी की थी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से की गई सबसे बड़ी सलामी जोड़ी है. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और संजय बांगर ने साल 2002 में 202 रनों की साझेदारी की थी. रोहित और जायसवाल ने अपनी साझेदारी ने सहवाग और बांगर को पीछे छोड़ दिया.
जायसवाल ने बल्ले से रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने डेब्यू में भारत के लिए शतक जड़ा. ऐसा करने वाले वह भारत के 17वें खिलाड़ी बने. वहीं बतौर ओपनर वह डेब्यू पर शतक लगाने वाले जायसवाल भारत के तीसरे बल्लेबाज बने. जायसवाल से पहले यह कारनामा शिखर धवन और पृथ्वी शॉ कर चुके हैं. जायसवाल मुंबई के चौथे खिलाड़ी बने जिन्होंने भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया. इसके अलावा जायसवाल अपने डेब्यू टेस्ट में ही मैन ऑफ द मैच बने. डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने वाले जायसवाल 8वें भारतीय प्लेयर बने.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा एंड कंपनी त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी बड़ी जीत हासिल करने उतरेगी. टीम अगर वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में हरा देती है तो भारतीय टीम क्लीन स्वीप कर देगी. गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की धरती पर टीम इंडिया साल 2002 से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. ऐसे में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को भी बनाकर रखना चाहेगी.
Also Read: Watch: एमएस धोनी ने साउथ के फेमस एक्टर योगी बाबू के साथ की मस्ती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल