11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: शुभमन गिल ने शॉर्ट लेग पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. इस मैच की पहली पारी में कैरेबियाई टीम सिर्फ 150 रन पर आलआउट हो गई. वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा.

Shubman Gill Stunning Catch: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. वहीं इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शॉर्ट लेग पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा, शुभमन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शुभमन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

शुभमन गिल ने पहले टेस्ट के पहले दिन मैच के 65वें ओवर में शॉर्ट लेग पर डाइव लगाते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा. भारत के लिए यह ओवर आर अश्विन करने आए थे. इस ओवर की तीसरी गेंद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज वारिकन के ग्लब्स पर लगी. गेंद जैसे ही ग्लब्स पर लगी शुभमन शॉर्ट लेग पर तुरंत एक्टिव हुए और उन्होंने आगे की ओर शानदार डाइव लगाते हुए कैच को पकड़ा. हालांकि कैच सही से पकड़ा गया है या नहीं इसका निर्णय मैदानी अंपायर्स नहीं कर पाए और उन्होंने तीसरे अंपायर्स की ओर रुख किया. थर्ड अंपायर ने फिर इस कैच को बारिकी से देखा और पाया कि शुभमन ने शानदार कैच पकड़ा है और उन्होंने बल्लेबाज को आउट करार दिया. अब शुभमन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसकैच के लिए शुभमन कि जमकर तारीफ कर रहे हैं.

अश्विन ने शुभमन के कैच के साथ रचा इतिहास

आर अश्विन का यह इस मुकाबले का पांचवां विकेट था. इस विकेट के साथ ही आर अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अश्विन ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए 33वां पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले में ही अश्विन ने टेस्ट करियर में 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए.

Also Read: IND vs WI: आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पंजा खोल रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, पढ़ें कैसे किया कमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें