IND vs WI: पहले टेस्ट में शुभमन गिल नहीं करेंगे ओपनिंग, कप्तान रोहित शर्मा ने दिये संकेत

भारत वेस्टइंडीज दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है. बुधवार से पहला टेस्ट मुकाबला शुरू होगा, जिसमें रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर यशस्वी जायसवाल होंगे. रोहित शर्मा ने मैच से पूर्व कहा कि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | July 11, 2023 11:04 PM

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर बुधवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई को शुरू हो रहा है. इस मुकाबले में शुभमन गिल ओपनिंग नहीं करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बातचीत में इसके संकेत दिये हैं. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टेस्ट टीम से बाहर किये जाने के बाद रोहित एंड कंपनी को एक नये नंबर तीन बल्लेबाज की तलाश है. गिल इस जगह को भर सकते हैं.

जायसवाल और गायकवाड़ को मिला मौका

बीसीसीआई ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायवाल और रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में मौका दिया है. दोनों ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलते हैं. ऐसे में उनमें से किसी एक के ओपनिंग करने की उम्मीद है. मैच से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रिपोर्टर बनकर अजिंक्य रहाणे से कुछ सवाल पूछे. रहाणे ने करीब 18 महीने बाद वापसी कर सभी को चौंका दिया है. उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है.

Also Read: Watch: अजिंक्य रहाणे के ‘मैं अब भी जवान हूं’ कहते ही रोहित शर्मा हंसते-हंसते हुए लोटपोट, वीडियो वायरल
जायसवाल करेंगे ओपनिंग

इस बातचीत के बाद रोहित शर्मा ने पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए पुष्टि की कि भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल टेस्ट श्रृंखला के उद्घाटन मैच में दर्शकों के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे. गिल के बाद रोहित ने यह भी खुलासा किया कि युवा यशस्वी जायसवाल पहले मुकाबले में उनके ओपनिंग पार्टनर होंगे. ऐसे में गिल के तीसरे नंबर पर आने से भारत की बल्लेबाजी मजबूत होगी.

रोहित शर्मा ने कही यह बात

रोहित ने कहा, ‘जहां तक बल्लेबाजी की स्थिति का सवाल है, गिल नंबर 3 स्थान पर खेलेंगे. गिल खुद इस पोजीशन पर बैटिंग करना चाहते थे. उन्होंने मुख्य कोच द्रविड़ को नंबर 3 स्थान पर बल्लेबाजी के बारे में बताया था. उन्होंने राहुल से चर्चा की कि कैसे उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर नंबर 3 और नंबर 4 स्थान पर बल्लेबाजी की है. वह नंबर 3 स्थान पर बल्लेबाजी करके अधिक योगदान दे सकते हैं. यह हमारे लिए अच्छा है क्योंकि हमें बाएं और दाएं का संयोजन मिल सकता है. हम एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के लिए बेताब थे. अब हमें बाएं हाथ का खिलाड़ी मिल गया है, उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए प्रदर्शन करेगा और जगह अपनी बना लेगा.

Next Article

Exit mobile version