IND vs WI: 75 साल पुराना है भारत- वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, सीरीज से पहले जानिए कुछ खास रिकॉर्ड्स

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. ऐसे में आज हम आपको भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

By Saurav kumar | July 5, 2023 7:58 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. एक ओर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस समय टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम अभी 8वें स्थान पर काबिज है. रैकिंग को देखते हुए भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है. हालांकि कैरेबियाई टीम को उनकी धरती पर हराना आसान नहीं है.

भारत और वेस्टइंडीज के क्रिकेट के नाते की बात करें तो दोनों 1948-49 से एक दूसरे के साथ खेलते आ रहे हैं. . दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 75 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में भारत और वेस्टइंडीज के टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले कुछ खास रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो इतने सालों में बने हैं.

वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के कुछ खास रिकॉर्ड्स

  • दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर एक-दूसरे के खिलाफ 98वें टेस्ट खेले गए हैं. इसमें वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 30.61 है, जिसमें उसने 30 टेस्ट जीते हैं, जबकि भारत ने 22.44% जीत हासिल की है, जबकि 22 में जीत हासिल की है. वहीं 46 टेस्ट बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं.

  • भारत ने 30 जून 2006 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 टेस्ट खेले हैं. इसमें 12 टीम इंडिया के नाम रहा है. जबकि पांच टेस्ट ड्रा रहे हैं.

  • वेस्टइंडीज की भारत पर टेस्ट मैच में आखिरी जीत मई 2002 में किंग्स्टन में 155 रनों से थी.

  • 2002-03 के बाद से दोनों टीमों के बीच पिछली आठ टेस्ट सीरीज भारत ने जीती हैं. इन आठ श्रृंखलाओं में भारत ने 14 टेस्ट जीते हैं और नौ ड्रा खेले हैं.

  • भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का सर्वोच्च स्कोर 8 विकेट पर 644 रन है. जबकि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 9 विकेट पर 649 रन बनाए हैं.

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 75 का है. जो साल 1987-88 में दिल्ली में बना था. वहीं वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 100 का है जो 2019-20 में नॉर्थ साउंड टेस्ट में बना था.

  • 1958-59 के कोलकाता टेस्ट में रोहन कन्हाई का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर 256 रन, वेस्टइंडीज बनाम भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है. भारत के लिए, 1983-84 के चेन्नई टेस्ट में सुनील गावस्कर के करियर का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 236 रन का टेस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक है.

  • जैक नोरिगा ने 1970-71 में भारत के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में 95 रन देकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 9 विकेट झटके थे. वहीं भारत के लिए 1983-84 के अहमदाबाद टेस्ट में कपिल देव के 83 रन देकर 9 विकेट के झटका था जो बेस्ट बॉलिंग फिगर है.

  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में, कपिल देव एक टेस्ट पारी में नौ विकेट लेने वाले एकमात्र कप्तान हैं.

  • सर एवर्टन वीक्स ने 1948-49 की पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में केवल सात पारियों में 111.28 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक भी शामिल थे – यह भारत से जुड़ी किसी भी टेस्ट श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं.

  • भारत के लिए, सुनील गावस्कर ने 1970-71 श्रृंखला में चार टेस्ट मैचों में 154.80 की औसत से 774 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे.

  • भारत के खिलाफ मार्शल द्वारा छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में किसी भी गेंदबाज द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड है.

  • नरेंद्र हिरवानी ने टेस्ट डेब्यू पर, 1987-88 के चेन्नई टेस्ट में 136 रन देकर 16 विकेट लिए थे – 61 रन पर 8 विकेट और 75 रन पर 8 विकेट. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत के बेस्ट बॉलिंग डेब्यू था.

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कप्तान के रूप में विराट कोहली को 75.00% सफलता मिली है, उन्होंने आठ में से छह जीते और बाकी दो ड्रॉ खेले.

  • भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान क्लाइव लॉयड हैं – 20 में से 10 जीत, 3 हार और सात ड्रॉ मैच – जीत का % 50.00.

  • इशांत शर्मा कैरेबियन में टेस्ट में तीन बार पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं – ब्रिजटाउन में 55 रन पर 6 विकेट और डोमिनिका में 77 रन पर 5 विकेट – दोनों 2011 में और 2019 में नॉर्थ साउंड में 43 रन पर 5 विकेट.

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच दौरान 2006 में सेंट जॉन्स में महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों पर छह छक्के लगाए थे – वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है.

  • जसप्रीत बुमराह ने 2019 किंग्स्टन टेस्ट में डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स और रोस्टन चेज़ को आउट करके हैट्रिक दर्ज की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ गौरव हासिल करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए थे.

Also Read: Ashes 2023: एंडरसन की हुई छुट्टी, मोईन की वापसी, तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान

Next Article

Exit mobile version