Loading election data...

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली का रहा है शानदार रिकॉर्ड, आज पहला मुकाबला

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आज से टी-20 सीरीज शुरू हो रहा है. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं. पहला मुकाबला आज इडेन गार्डेन में खेला जायेगा. भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली है, अब टीम इंडिया की नजर तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:51 AM

कोलकाता : इडेन गार्डेन में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 का पहला मुकाबला खेला जायेगा. टी-20 सीरीज को भारत इसी साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में लेगा. भारत पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में यूएई में हुए टी-20 विश्व कप में भी खिताब का प्रबल दावेदार था, लेकिन लीग चरण से ही बाहर हो गया. टी-20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है.

चोट के कारण केएल राहुल बाहर

केएल राहुल के बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने के कारण भारत को एक ओपनर की जरूरत होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में पहले वनडे में रोहित ने ईशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था, जबकि बाकी दो मैच में ऋषभ पंत और शिखर धवन ने कप्तान के साथ पारी की शुरुआत की थी. इशान को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है, लेकिन रुतुराज गायकवाड़ की दावेदारी भी मजबूत है.

Also Read: IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा
टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित-विराट का शानदार रिकॉर्ड

बल्लेबाज – मैच – रन

रोहित शर्मा – 15 – 519

विराट कोहली – 12 – 501

केएल राहुल – 09 – 353

ऋषभ पंत – 10 – 222

वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 में से 10 टी-20 मैच भारत ने जीते

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 17 टी-20 मैच खेले गये हैं. इनमें से भारत ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि कैरेबियाई टीम को 6 मैचों में सफलता मिली है. वहीं, एक टी-20 मैच बेनतीजा रहा. भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में शानदार रिकॉर्ड है. भारत का जीत प्रतिशत 62.5 है. वहीं वेस्टइंडीज 37.5 प्रतिशत मैच ही जीत पाया है. रोहित की टीम इस सीरीज को जीतकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी.

Also Read: India vs West Indies T20 Series: विराट कोहली को अकेला छोड़ दो, जानें रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा
टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और हरप्रीत बरार.

वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमीनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.

Next Article

Exit mobile version