21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के ‘बैजबाल’ को पछाड़ा टेस्ट क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 7.54 के रन रेट से 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन ठोक डाले. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई हैं. इसी के साथ भारत ने श्रीलंका का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे. इस दौरान टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 जैसी बल्लेबाजी की और 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन ठोक डाले. इस दौरान टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने 100 रन सिर्फ 74 गेंद पर ही बना लिए. ऐसा कर भारत के नाम दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

टीम इंडिया ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट रन रेट का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के ‘बैजबाल’ को पीछे छोड़ते हुए भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में हाईएस्ट रन रेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 24 ओवर में 7.54 के रन रेट से 181 रन ठोक डाले. इसके बाद भारत ने पारी घोषित की. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में कोई भी टीम इतने स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना पाई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 7. 53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनने वाली टीमें

7.54 – 181/2d – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन,2023

7.53 – 241/2d- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी, 2017

7.36 – 264/7d – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2022

6.82 – 173/6 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, किंग्स्टन, 1983

6.80 – 340/3d -साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, केप टाउन, 2005

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए. इसी के साथ भारत ने श्रीलंका का 22 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया. 2001 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 13.2 ओवर में 100 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में टीम द्वारा सबसे तेज 100 रन

1. भारत – 74 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज (2023)

2. श्रीलंका – 80 गेंदें बनाम बांग्लादेश

3. इंग्लैंड – 81 गेंदें बनाम दक्षिण अफ्रीका

4. बांग्लादेश – 82 गेंदें बनाम वेस्टइंडीज

5. इंग्लैंड – 82 गेंदें बनाम पाकिस्तान

दूसरे टेस्ट में जीत से 8 विकेट दूर भारत

वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई. चौथे दिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 16 रन ही जोड़ सकी, मोहम्मद सिराज पांच विकेट हासिल किए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खो कर 76 रन बना लिए हैं. अब वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 289 रनों की दरकार है. जबकि भारत को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. टीम इंडिया 2-0 से इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है. डोमिनिका में भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन से जीता था.

भारत की दूसरी पारी

वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया आक्रामक रवैये के साथ मैदान पर उतरी. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने करीब 8 के रन रेट से रन बटोरे. दोनों पहले विकेट के लिए ने 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की. कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया. रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी 30 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए.

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूसरी पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. रोहित ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. वहीं रोहित शर्मा ने 10 रन के स्कोर पर पहुंचते ही एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने टेस्ट में लगातार 30वीं पारी में दहाई का आंकड़ा पार किया. रोहित से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया था. इसी के साथ रोहित ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. महेला जयवर्धने ने लगातार 29 पारी में 10 या उससे अधिक रन बनाए थे.

Also Read: Ashes 2023: बारिश के कारण टूटा इंग्लैंड के 8 साल का सपना, ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी एशेज सीरीज की ट्रॉफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें