19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: पहले टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत करने उतरेगी टीम इंडिया, यशस्वी भी करना चाहेंगे डेब्यू में कमाल

IND vs WI, 1st Test: डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. अब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ी लीड लेने के इरादे से और मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करने उतरेगी.

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा पहले टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम रहा. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 150 रनों पर सिमट गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं. भारत के लिए अभी टीम के कप्तान रोहित शर्मा 30 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

बड़ी लीड लेने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी लीड लेने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम ने पहले दिन कमाल की गेंदबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम को महज 150 रनों पर समेट दिया था. भारत के इसी कमाल की बॉलिंग के बाद अब इस मैच में बल्लेबाजों को दमखम दिखाने की जरुरत है.

डेब्यू पर कमाल करना चाहेंगे यशस्वी जायसवाल

भारतीय टेस्ट टीम के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पारी का आगाज करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहुंचे.जायसवाल अभी तक कमाल की फॉर्म में नजर आए हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से शानदार लय में नजर आए हैं. जायसवाल की बल्लेबाजी में पॉजिटिव इंटेंट को देखते हुए फैंस को यही उम्मीद है कि वह अपने डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेलेंगे.

शानदार रहा है यशस्वी का फर्स्ट क्लास करियर

टीम इंडिया के स्टार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है. यशस्वी ने अबतक फर्स्ट क्लास में 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1845 रन निकले हैं. यशस्वी ने फर्स्ट क्लास में बल्ले से जमकर तबाही मचाई है. उनके बल्ले से अबतक 9 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं उनके औसत की बात करें तो वह 80.21 का रहा है. फर्स्ट क्लास में यश्सवी का सर्वोच्च स्कोर 265 रन है.

आईपीएल 2023 में भी बल्ले से किया था धमाल

यशस्वी जायसवाल का बल्ला आईपीएल 2023 के दौरान भी जमकर बोला था. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके अबतक की आईपीएल करियर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी को साल 2020 में 2.4 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. जायसवाल अबतक आईपीएल में 37 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32.56 के औसत और 148.73 की स्ट्राइक रेट से 1172 रन निकले हैं.

पहले दिन आर अश्विन ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने क्रिकेट करियर के 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने यह मुकाम अपने 351वीं पारी में पूरा किया. अश्विन दुनिया के दूसरे सबसे तेज 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने. अश्विन से आगे श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 308 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

Also Read: 2027 वर्ल्ड कप के बाद कम हो जाएंगे वनडे मुकाबले! MCC ने दिया खास सजेशन

अश्विन ने पिता-पुत्र दोनों का लिया विकेट

आर अश्विन ने डोमेनिका में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, वह पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का विकेट लिया है. दरअसल, अश्विन ने डोमेनिका टेस्ट की पहली पारी में तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट करते ही यह खास उपलब्धि हासिल कर ली. आपको बता दें इससे पहले साल 2011 में वेस्टइंडीज टूर के दौरान अश्विन ने तेजनारायण के पिता दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल का विकेट लिया था.

अश्विन ने तो़ड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड

आर अश्विन ने 5 विकेट लेते हुए डोमेनिका टेस्ट को खुद के लिए खास बना लिया. यह उनके टेस्ट करियर का 33वां पांच विकेट हॉल था. अपने इस पांच विकेटों के साथ उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (32 बार) को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन (67 बार) के पास है.

Also Read: IND vs WI, 1st Test: पहले दिन भारत ने कसा वेस्टइंडीज पर शिकंजा, अश्विन और जायसवाल चमके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें