IND vs WI: ईशान किशन से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, भारत की जीत में चमक ये 5 खिलाड़ी
IND vs WI ODI Series: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. इस जीत में टीम इंडिया के कौन से 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दमपर चमके जानिए यहां.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. त्रिनिदादा में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी अपने नाम कर लिया. भारत के लिए तीसरे वनडे में कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने तीसरे वनडे में कमाल किया.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्ले से धमाल मचाते हुए 64 गेंदों पर 77 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के निकले.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए तीसरा वनडे काफी सही रहा. उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में 85 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान गिल के बल्ले से 11 चौके निकले.
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की पहली पसंद माने जा रहे संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 41 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए. इस दौरान संजू के बल्ले से 4 शानदार छक्के और 2 चौके निकले.
भारतीय टीम के कुप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में सधी हुई बैटिंग करते नजर आए. उन्होंने आखिरी मुकाबले में 52 गेदों पर 70 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के औऱ 4 चौके निकले.
भारतीय टीम के आलराउंडर शार्दुल ठाकुर के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अच्छा गया. उन्होंने आखिरी वनडे में भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए. शार्दुल के कमाल के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से बिखर गई और निर्णायक मुकाबला हार गई.
Also Read: ICC World Cup 2023: दिल्ली में वर्ल्ड कप के लिए दो नई पिच, चार रेडियो कमेंट्री बॉक्स बनाएगा डीडीसीए