IND vs WI T20: मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा से ऐसे मिले विराट कोहली, तस्वीर वायरल
IND vs WI T20: छह विकेट से वेस्टइंडीज को पटखनी देने के बाद डगआउट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का ब्रोमांस देखने को मिला. जैसे ही वेंकटेश अय्यर के छक्का जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई, भारतीय डगआउट जीत के जश्न में डूब गया.
IND vs WI T20: स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले टी-20 मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने का काम किया है. इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा को जब वनडे इंटरनेशनल टीम की कमान सौंपी गई थी, तो उस वक्त ऐसी खबरें आई थीं कि उनके और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच खटास आ गई है, लेकिन मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की जुगलबंदी देखकर इस खबर को आप झूठी खबर करार दे सकते हैं.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरलदरअसल छह विकेट से वेस्टइंडीज को पटखनी देने के बाद डगआउट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का ब्रोमांस देखने को मिला. जैसे ही वेंकटेश अय्यर के छक्का जड़ा और अपनी टीम को जीत दिलाई, भारतीय डगआउट जीत के जश्न में डूब गया. इस दौरान विराट कोहली ने कप्तान रोहित से हाथ मिलाया. यही नहीं फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले भी गाने का काम किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस मिलाप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चलीं हैं.
1 down, 2 to go 🇮🇳 pic.twitter.com/f0xIOnFsaF
— Virat Kohli (@imVkohli) February 16, 2022
इधर वहीं विराट ने मैच के बाद ट्विटर पर मैच की दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एक हो गया और दो बचे हैं. आपको बता दें कि जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाये. इससे पहले टी-20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे स्पिनर रवि बिश्नोई और अनुभवी युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने कैरेबियाई टीम को सात विकेट पर 157 रन पर रोक दिया था. यह भारत की टी-20 में लगातार सातवीं जीत है.
Also Read: IND vs WI T20: IPL के पहले ही इन खिलाड़ियों ने दिखा दिया दम, भारत की वेस्टइंडीज पर आसान जीत अय्यर ने एलेन को छक्का जड़ा और मैच भारत ने जीतावनडे सीरीज में क्लीन स्वीव होने के बाद वेस्टइंडीज का इस दौरे पर जीत का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. रोहित और ईशान किशन ने शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 45 गेंद में 64 रन जोड़े. रोहित ने 19 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाये. आइपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 15.25 करोड़ रुपये में फिर खरीदे गये ईशान किशन ने 42 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर कप्तान का बखूबी साथ दिया. कोहली 17 रन बनाकर फेबियन एलेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे, जबकि रिषभ पंत भी आठ रन ही बना पाये. इसके बाद हालांकि सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 और वेंकटेश अय्यर ने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी. अय्यर ने एलेन को छक्का जड़कर विजयी रन पूरे किये.