23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: विराट कोहली ने 500वें मैच में जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा

विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. विराट ने अपना 76वां इंटरनेशनल शतक और 29वां टेस्ट शतक जड़ा है. वह 500वें मैच में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन विराट ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. कोहली के लिए यह शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि यह उनका 500वां इंटरनेशन मैच है. विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं, जिसने अपने 500वें मैच में शतक जड़ा हो. विराट कोहली के शतक के दम पर भारत पहली पारी में एक मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा कोहली का भरपूर साथ दे रहे हैं जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 145 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है.

सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है. दिसंबर, 2018 के बाद किसी विदेशी टेस्ट में कोहली का यह पहला शतक है. उनके शतक का लंबा इंतजार उस मुकाबले में खत्म हुआ, जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100 वां टेस्ट भी है. विराट की इस उपलब्धि ने इसका यादगार बना दिया है. इसके अलावा, कोहली के पास अब 500 मैचों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाये थे.

Also Read: IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने बताया अपनी सफलता का राज, विराट कोहली को लेकर कही ये बात
वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक

कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. कोहली के नाम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं. उनके 12 शतकों की संख्या केवल सुनील गावस्कर के 13 शतकों के आंकड़े से एक पीछे है. दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के नाम भी 12 शतक हैं. इससे पहले, दूसरे टेस्ट के पहले दिन, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (143 में से 80) और यशस्वी जयसवाल (74 में से 57) ने 139 रन की तेज साझेदारी करके एक और सटीक लॉन्च पैड प्रदान किया. इसके बाद वेस्टइंडीज ने गुरुवार को दोपहर के सत्र में चार बार भारत के स्कोरिंग रेट पर ब्रेक लगाया.

खुलकर खेले कोहली

पहले दिन कोहली (161 गेंदों पर 87 रन) और रवींद्र जड़ेजा (84 गेंदों पर 36 रन) ने अंतिम सत्र में कुछ शानदार स्ट्रोक खेले और सुनिश्चित किया कि भारत ने 33.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 106 रन बनाये. कोहली, जिन्होंने 20 डॉट गेंदें खाने के बाद स्ट्रेट ड्राइव से छाप छोड़ी, दिसंबर 2018 के बाद से किसी विदेशी टेस्ट में अपने पहले शतक से सिर्फ 13 रन दूर दूसरे दिन की शुरुआत की. उनकी छह सीमाओं में से अधिकांश ऑफ साइड पर आईं.

सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी की

विराट के अलावा केवल तीन अन्य भारतीय सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 500 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पहले ही दिन कोहली टीम के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये थे, जब उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (8586 रन) को पीछे छोड़ दिया था. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान और खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी की, जिन्होंने अपने शानदार करियर में 29 टेस्ट शतक बनाए थे. विराट कोहली दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 121 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 206 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके लगाये. भारत को पांचवां झटका कोहली के रूप में 341 के स्कोर पर लगा.

विराट का करियर

विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 29 शतक के अलावा 29 अर्धशतक भी जड़ा है. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में सात बार दोहरा शतक भी दर्ज है. उन्होंने 111 मैचों में कुल 8676 रन बना लिये हें. उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन है. टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 55.23 का और औसत 49.30 का रहा है. कोहली ने भारत के लिए 274 वनडे भी खेले हैं. उन्होंने ओडीआई में 12,898 रन बनाये हैं. वनडे में कोहली के नाम 46 शतक और 65 अर्धशतक हैं. वनडे में उन्होंने 57.32 की औसत और 93.63 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो कोहली ने 115 मैचों में अब तक 4008 रन बनाये हैं. टी20 में उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 137.97 और औसत 52.74 का रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें