Watch: वेस्टइंडीज में जमकर मस्ती करते नजर आए भारतीय प्लेयर्स, विराट कोहली समेत पूरी टीम ने खेला वॉलीबॉल

भारतीय टीम को इस महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बीच पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए हैं.

By Saurav kumar | July 3, 2023 5:55 PM

भारतीय टीम को इस महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा शुरू करना है. टीम इंडिया को इस दौरे पर दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल खेलना है. इस सीरीज के पहले टीम इंडिया के सभी स्टार खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आए हैं. टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, ईशान किशन, संजू सैमसन समेत पूरी टीम इंडिया समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते नजर आई है. टीम इंडिया का वॉलीबॉल खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बीच पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

हाल ही में बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जिसमें आर अश्विन, विराट कोहली और ईशान किशन नजर आ रहे हैं सभी समुद्र तट पर वॉलीबॉल खेलते नजर आए. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारतीय टीम के सभी स्टार एक साथ मस्ती करते हुए नजर आए हैं. बीसीसीआई द्वारा शेयर किए इस वीडियो पर अबतक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस को भारतीय खिलाड़ियों का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. बीसीसीआई के इस वीडियो पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी कमेंट किया है. लारा ने इस वीडियो पर वेलकम लिखा है.

12 जुलाई से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें टीम इंडिया को 209 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच के जरिए टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के चक्र 2023-25 की शुरुआत करेगी. वहीं वेस्टइंडीज टीम ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा.

वेस्टइंडीज के लिए भारतीय टीम का स्कॉवड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

Also Read: सावन से पहले महाकाल के दरबार में पहुंचा भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज, फोटोज वायरल

Next Article

Exit mobile version