IND vs WI: विराट कोहली ने बिना खेले जीता फैंस का दिल, नन्ही बच्ची की विश की पूरी, Video Viral
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने अपनी एक नन्ही फैन की विश पूरी कर सबका दिल जीत लिया.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच में वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी विंडीज टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर ना सिर्फ सीरीज में बराबरी की, बल्कि टीम इंडिया की विनिंग स्ट्रीक का भी अंत किया. हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे थे. पर उन्होंने बिना खेले भी फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, कोहली को एक नन्ही बच्ची ने ब्रेसलेट गिफ्ट किया जिसे कोहली ने तुरंत पहन लिया. कोहली के इस गेस्चर ने सबको खुश कर दिया.
विराट कोहली ने नन्ही फैन की विश की पूरी
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे वनडे मुकाबले के बीच फैंस से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान विराट कोहली के लिए एक बच्ची ने खुद से ब्रेसलेट बनाकर लाई. विराट ने नन्ही फैन की विश पूरी करते हुए बच्ची के ब्रेसलेट को तुरंत पहन लिया. विराट कोहली के इस गेस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं कोहली का यह वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देखकर विराट कोहली की जमकर प्रशंसा कर रह हैं.
Fan gestures like these 🤗
Autographs and selfies ft. #TeamIndia Captain @ImRo45, @imVkohli & @surya_14kumar ✍️
Cricket fans here in Barbados also gifted a bracelet made for Virat Kohli 👌👌#WIvIND pic.twitter.com/Qi551VYfs4
— BCCI (@BCCI) July 30, 2023
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कोहली के अलावा टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी नजर आए. उन्होंने ने फैंस के साथ सेल्फी ली और उन्हें ऑटोग्रॉफ दिया. टीम इंडिया के प्लेयर्स की यह खेल भावना फैंस को काफी पसंद आया.
विराट कोहली और रोहित शर्मा दूसरे वनडे से थे बाहर
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान बाहर थे. उनके बाहर होने से भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ और टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला हार गई. भारत के इस बार के बाद वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसके नाम ही वनडे सीरीज हो जाएगी.
ओपनर्स के बाद नहीं चला किसी का बल्ला
रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में भी भारत के पास 8वें नंबर तक बल्लेबाजी के ऑपशन्स थे, वहीं कुलदीप यादव का भी डोमेस्टिक क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. मगर इसके बावजूद टीम इंडिया 90 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी 181 रनों पर सिमट गई. भारत ने अगले 9 विकेट सिर्फ 91 रनों के अंदर खो दिए. इसे अब मेजबानों की कसी हुई गेंदबाजी कहे या फिर भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन. 8 महीने बाद संजू सैमसन को नीली जर्सी में खेलने का मौका मिला था, मगर उन्होंने इस बार भी निराश किया. वहीं हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजी भी कुछ नहीं कर पाए. सूर्यकुमार यादव ने 24 रन की पारी जरूर खेली, मगर वह इस अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर पाए. भारत के कुल 5 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए.
नहीं चला स्पिनर्स का जादू
पहले वनडे में स्पिनर्स की अपार सफलता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल समेत कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर्स को खिलाने का फैसला किया. मगर इस बार भारतीय स्पिनर्स की एक ना चली. कुलदीप यादव को एकमात्र विकेट मिला, उन्होंने शिमरन हेटमायर को क्लीन बोल्ड किया, मगर जडेजा और अक्षर को एक भी सफलता नहीं मिली. हैरानी की बात यह रही कि तीनों स्पिनर्स ने मिलकर कुल 16 ही ओवर गेंदबाजी की जिसमें अक्षर पटेल को सबसे कम 2 ओवर मिले.
Also Read: IND vs WI: टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, कोच राहुल द्रविड़ को बर्खास्त करने की उठी मांग