IND vs WI ODI: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी

IND vs WI ODI: टेस्ट की जंग के बाद भारत और वेस्टइंडीज का सामना लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में होगा. इसकी शुरुआत वनडे सीरीज से होगी जिसके लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है.

By Saurav kumar | July 25, 2023 11:12 AM
undefined
Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 7

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज 1-0 से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बारिश के कारण ड्रॉ रहा. अब टेस्ट की जंग के बाद भारत और वेस्टइंडीज का सामना लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में होगा. इस लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. टेस्ट सीरीज के खत्म होने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज की टीम में लंबे वक्त के बाद तूफानी बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है.

Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 8

27 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओसैन थॉमस को शामिल किया है. दोनों लंबे वक्त के बाद वेस्टइंडीज टीम के लिए वनडे में एक्शन में नजर आएंगे. एक ओर शिमरोन हेटमायर और ओसैन थॉमस की वापसी हुई है तो वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर जेसन होल्डर और निकोलस पूरन को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान नजर नहीं आएंगे.

Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 9

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम के ऐलान के बाद कैरेबियाई चीफ सिलेक्टर ने कहा कि ओसैन थॉमस और शिमरन हेटमायर की वापसी पर खुश हूं. दोनों पहले ही इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं. इस समय दोनों खिलाड़ी टीम के सेट-अप में फिट बैठेंगे. शिमरन फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, उनके आने से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.

Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 10

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. वनडे सीरीज में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल की वापसी होने वाली है. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वनडे सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 11

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम – शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक कैरिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, ओशाने थॉमस, रोमारियो शेफर्ड और केविन सिंक्लेयर.

Ind vs wi odi: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस तूफानी बल्लेबाज की हुई वापसी 12

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Next Article

Exit mobile version