IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए वेस्‍टइंडीज टीम का ऐलान, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की हुई वापसी

India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि रहकीम कॉर्नवाल की वापसी हुई है.

By Sanjeet Kumar | July 8, 2023 10:32 AM
an image

West Indies Squad Against India For 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्सीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की कमान क्रेग ब्रेथवेट संभालते हुए नजर आयेंगे. इस टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि साल 2021 के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल की टीम में वापसी हुई है.

दो खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों एलिक अथानाज और किर्क मैकेंजी भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम के लिए अपना डेब्यू करेंगे. जिन्होंने हाल में ही बांग्लादेश के दौरे पर गई ए टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. अथानाज ने अब तक 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें दो शतक सहित 1,825 रन बनाए हैं. दूसरी ओर मैकेंजी के पास 9 फर्स्ट क्लास खेलों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने एक शतक सहित 591 रन बनाए हैं.


रहकीम कॉर्नवाल की वापसी

वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल नवंबर 2021 में अपने आखिरी टेस्ट के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट में 34 विकेट लिए हैं. बता दें कि कॉर्नवाल ने 2019 में वेस्टइंडीज में भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था.

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

रिजर्व खिलाड़ी – टेविन इम्लेक और अकीम जॉर्डन.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर), नवदीप सैनी.

Also Read: IND vs WI: 75 साल पुराना है भारत- वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, सीरीज से पहले जानिए कुछ खास रिकॉर्ड्स

Exit mobile version