IND vs WI: भारत दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, इस दिग्गज तेज गेंदबाज को मिला मौका
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज केमार रोच को टीम में शामिल किया गया है. ढाई साल बाद वनडे में इनकी वापसी हो रही है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा कि भारत के खिलाफ टी-20 टीम की घोषणा बाद में की जायेगी
वेस्टइंडीज ने भारत दौरे को लेकर अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि केमार रोच को वेस्टइंडीज की एक दिवसीय टीम में शामिल किया गया है. करीब ढाई साल बाद तेज गेंदबाज केमार रोच को फरवरी के पहले सप्ताह में भारत के खिलाफ वनडे मैच में खेलने का मौका मिलेगा. केमार रोच वेस्टइंडीज टेस्ट टीम में नियमित रहे हैं, लेकिन अगस्त 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था.
ब्रैंडन किंग और नक्रमा बोनर भी टीम में
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और हमारा मानना है कि हमें जल्दी विकेट लेने के लिए पहले गेंदबाजों की जरूरत है. वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और मध्यक्रम के बल्लेबाज नक्रमा बोनर को भी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. पूर्व टेस्ट दिग्गज हेन्स ने कहा कि हम एक ऐसे मुकाम पर पहुंचना चाहते हैं, जहां हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी हों, जो पदों के लिए लड़ रहे हों.
Also Read: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी,भुवी-अश्विन हो सकते हैं बाहर
टी-20 टीम की घोषणा शुक्रवार को की जायेगी
उन्होंने कहा कि हम उन खिलाड़ियों के पूल को व्यापक बनाना चाहते हैं जिन्हें हमें चुनना है. हमने जो टीम चुनी है, वह बहुत अच्छी टीम है और हम इस दौरे को 2023 में भारत में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के हिस्से के रूप में देख रहे हैं. वेस्टइंडीज को अहमदाबाद में तीन वनडे और फिर कोलकाता में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज के टी-20 टीम की घोषणा शुक्रवार को की जायेगी.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नकरमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.
Also Read: आकाश चोपड़ा ने इन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं करने पर उठाए सवाल
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान.