भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies) को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हराया. भारत से हारकर वेस्टइंडीज की टीम ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. वेस्टइंडीज अब दुनिया की पहली टीम बन गयी है, जिसके नाम टी20 में सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
वेस्टइंडीज के नाम टी20 में सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज की टीम सबसे अधिक टी20 मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम है. पहले स्थान पर पाकिस्तान की टीम ने सबसे अधिक 189 मैच खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 160 मैच खेले हैं. लेकिन वेस्टइंडीज के नाम सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड बन गया है. वेस्टइंडीज ने 160 मैच खेलकर 66 में जीत दर्ज किया और 82 में हार का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक मैच हारने वाली सूची में श्रीलंका दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका की टीम ने 80 मैच हारे हैं, जबकि बांग्लादेश को 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
टी20 में सबसे अधिक मैच पाकिस्तान ने जीते, भारत नंबर दो पर
टी20 में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है. पाकिस्तान ने 189 मैच खेलकर 117 में जीत दर्ज किया. जबकि केवल 64 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. भारत ने 156 मैच खेले हैं, जिसमें 98 में जीत और 51 में हार का सामना करना पड़ा. भारत का जीत का प्रतिशत पाकिस्तान से अच्छा है. भारत का जीत का प्रतिशतक 65.46 है.
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया
भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 167 रन ही बना पाया.