IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग का किया फैसला, ईशान किशन और जायसवाल ने किया टेस्ट डेब्यू

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज डोमनिका के विंसडर पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

By Saurav kumar | July 12, 2023 7:15 PM
an image

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज डोमनिका के विंसडर पार्क में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. वहीं इस मुकाबले में भारत के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. दोनों पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में टेस्ट में अपना दमखम दिखाएंगे.

भारत और वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन

ईशान किशन को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लंबे वक्त बाद भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. ईशान लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट (वनडे और टी20) में अपना जलवा दिखा चुके हैं. हालांकि अब तक उन्हें टेस्ट में मौका नहीं मिला था. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलते ही किशन का यह लंबा इंतजार खत्म हुआ. डोमेनिका में किशन अपने करियर का पहला टेस्ट खेलेंगे.

यशस्वी जायसवाल भी दिखाएंगे कमाल

ईशान किशन के अलावा भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी का पहला मैच होगा. यशस्वी ने मैच से पहले प्रैक्टिस मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि जायसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.

Also Read: ‘मेरी पत्नी को लगा मैं मजाक कर रहा हूं’ टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी पर अनिल कुंबले ने खोला राज

Exit mobile version