IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, किन खिलाडियों को मिलेगा मौका, जानिए यहां
भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान 27 जून को होगा. वही कैरिबियाई दौरे पर भारत के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. जिसमें जायसवाल, गायकवाड़ का नाम शामिल हैं.
भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारत और कैरेबियाई टीम के बीच क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) में टक्कर होगी. इस सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज से होगी. वहीं अब खबरें सामने आ रही है कि भारतीय टीम का इस दौरे के लिए ऐलान 27 जून को होगा. वहीं इस दौरे पर किन युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा इसे लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है.
27 जून को होगा टीम इंडिया का ऐलान
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया का इस दौरे के लिए 27 जून का ऐलान किया जाएगा. भारतीय टीम की वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए वेस्टइंडीज का दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम अपने बेंच स्ट्रेंथ को भी मापने की कोशिश करेगी. ऐसे में साफ है कि वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
खबरों के अनुसार भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय है. यह खिलाड़ी वनडे और टी20 में अपना जलवा दिखाएंगे. वहीं टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को मौका मिलना फिक्स है. युवा खिलाड़ियों के पास वेस्टइंडीज दौरे पर खुद को साबित करने का शानदार मौका होगा. ऐसा में देखना दिलचस्प होगा कि यह प्लेयर्स इस दौरे पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों फॉर्मेट में होगी जंग
भारत के इस वेस्टइंडीज टूर पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 12 जुलाई से होगी और यह 24 जुलाई तक चलेगी. टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे का अंत टी20 सीरीज से होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी और इसका आखिरी मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा.
Also Read: Ashes 2023: हाय रे किस्मत! पिच पर गेंद खोजते रहे Harry Brook, पीछे उड़ गई विकेट, VIDEO VIRAL