IND vs WI: संघर्ष से भरी है यशस्वी जायसवाल की क्रिकेटिंग जर्नी, कड़ी मेहनत के बाद मिला टीम इंडिया का टिकट
Yashasvi Jaiswal Test Debut: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया है.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डोमेनिका के विसंडर पार्क में शुरू हो गया है. इस मैच में भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डेब्यू किया है. यशस्वी के लिए टीम इंडिया का टिकट मिलना इतना आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए शुरुआत से ही कड़ी मेहनत की है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के क्रिकेटिंग सफर के बारे में आज हम आपको बताएंगे.
आजाद मैदान से शुरु हुआ जायसवाल का सफर
यशस्वी जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अपने बताया था कि ‘वह अपनी प्रतिभा दिखाना चाहते थे और वह कई बार आजाद मैदान के पास के नेट्स में अभ्यास करने चले जाते थे. उस समय उन्हें वहां से भगा दिया जाता था. वह हमेशा मौका चाहते थे. कुछ साल पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अंडर-19 शिविर के दौरान, वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें कम गेंदें खेलने के लिए मिलती थी. वह पश्चिम क्षेत्र के कोच सुरेंद्र भावे के पास पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने का एक मौका दिया जाए. उन्हें मौका मिला और जयसवाल ने शतक जड़ दिया’. इस शतक के बाद जायसवाल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बल्ले से एक के बाद एक कई कमाल की पारियां खेली.
आईपीएल में भी जमकर बोला था जायसवाल का बल्ला
यशस्वी जायसवाल का बल्ला आईपीएल 2023 के दौरान भी जमकर बोला था. उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके अबतक की आईपीएल करियर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी को साल 2020 में 2.4 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा था. जायसवाल अबतक आईपीएल में 37 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32.56 के औसत और 148.73 की स्ट्राइक रेट से 1172 रन निकले हैं.