Loading election data...

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शतक, लाला अमरनाथ के क्लब में हुए शामिल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट डेब्यू पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया है. जायसवाल ने यह उपलब्धि हासिल कर लाला अमरनाथ की बराबरी कर ली है. वह भारत के 17वें बल्लेबाज हैं, जिसने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा हो.

By AmleshNandan Sinha | July 14, 2023 6:45 AM

टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया है. जायसवाल 17वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, जिसने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा है. इस उपलब्धि के साथ ही जायसवाल लाला अमरनाथ, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, मो. अजहरूद्दीन जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गये हैं. डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज लाला अमरनाथ हैं. जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत दी है. दोनों के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत खेल के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी के 150 के स्कोर से आगे निकल चुका है. अब भी भारत के नौ बल्लेबाज क्रीज पर आने बाकी हैं. शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज पारी को काफी आगे ले जाने में पूरी तरह सक्षम हैं.

सबसे पहले लाला अमरनाथ ने किया था यह कारनामा

अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर लाला अमरनाथ पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था. अमरनाथ ने यह कारनामा गुलाम भारत के समय 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने 21 चौकों की मदद से 118 रन बनाये थे. उसके बाद नाम आता है दीपक शोधन का. उन्होंने भी अपने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था. टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले अन्य बड़े नामों में सुरेन्द्र अमरनाथ, मोहम्मद अजहरूद्दीन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शाव और श्रेयस अय्यर हैं. इस सूची में जायसवाल 17वें बल्लेबाज हैं.

Also Read: IND vs WI: संघर्ष से भरी है यशस्वी जायसवाल की क्रिकेटिंग जर्नी, कड़ी मेहनत के बाद मिला टीम इंडिया का टिकट
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले किसी भी भारतीय ओपनर जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इतनी बड़ी साझेदारी नहीं की है. जायसवाल के शतक के कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने भी अपना शतक पूरा किया. यह रोहित का टेस्ट में 10वां शतक है. आज रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 3500 रन भी पूरा किया. हालांकि रोहित शतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाये और आउट हो गये. लेकिन इससे पहले उन्होंने जायसवाल के साथ 229 रनों की साझेदारी कर ली थी. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर ने 2008 में चेन्नई में 213 रनों की साझेदारी की थी. संजय बांगड़ और वीरेंद्र सहवाग ने इससे पहले 2002 में इसी टीम के खिलाफ 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.

ओपनर के तौर पर टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, जिन्होंने एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा है. इससे पहले 2013 में यह कारनामा शिखर धवन ने किया था. उन्होंने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. पृथ्वी शॉ दूसरे ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था. पृथ्वी ने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ शतक जड़ा था. जायसवाल ने 215 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. सबसे मजेदार आंकड़ा यह है कि जासवाल के साथ दूसरे छोर पर मौजूद रोहित शर्मा ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू में सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा था. रोहित ने 2013 में कोलकाता में 177 रन बनाये थे.

सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में चौथे नंबर पर हैं. यह रिकॉर्ड अब भी पृथ्वी शॉ के नाम हैं. शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा था. अब्बास अली ने 20 साल 126 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था. अब्बास ने 1959 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 20 साल 276 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, चौथे नंबर पर पहुंच गये जायसवाल ने 21 साल 196 दिनों की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा. मोहम्मद अजहरूद्दी ने यह उपलब्धि 21 साल और 327 दिन की उम्र में किया था. उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में शतक जड़ा था.

चाय तक भारत ने बनायी 95 रनों की बढ़त

भारत ने दूसरे दिन चाय तक अपने दो विकेट गंवा दिये. रोहित शर्मा शतक जड़कर आउट हो गये. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल भी पिच की भाषा नहीं समझ पाये और आउट हो गये. भारत ने चाय तक दो विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिये थे. विराट कोहली और जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल शतक जड़ चुके हैं और कोहली चार रन बनाकर खेल रहे हैं. चाय तक भारत ने 95 रनों की बढ़त बना ली थी. जायसवाल और रोहित ने एशिया के बाहर सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यह रिकॉर्ड इससे पहले महान सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी के नाम था. इस जोड़ी ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 213 रनों की साझेदारी की थी. चाय तक जायसवाल ले 244 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके जड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version