13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिंबाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिंबाब्वे को 23 रन से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने मेजबान जिंबाब्वे को तीसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 23 रन से हरा दिया. बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 159 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में जिंबाब्वे को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी.

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाया. सुंदर ने 4 ओवर में केवल 15 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि खलील अहमद ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक और आवेश खान ने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए.

जिंबाब्वे की ओर से डायोन मायर्स ने जमाया अर्धशतक

जिंबाब्वे की ओर से डायोन मायर्स ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाया. मायर्स ने 49 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों और एक छक्के की मदद से कुल 65 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. जिंबाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 15 और तदिवानाशे मरुमानी ने 13 रनों की पारी खेली.

भारत की ओर से शुभमन गिल ने जमाया अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 66 रन की पारी खेलने के अलावा यशस्वी जायसवाल (36) के साथ पहले विकेट के लिए 67 जबकि रुतुराज गायकवाड़ (49) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. जिंबाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 24 जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने 25 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.

गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया था फैसला

शुभगन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जायसवाल के साथ पावर प्ले में बिना विकेट खोए 55 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. जायसवाल ने ऑफ स्पिनर ब्रायन बेनेट के पहले ही ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा जबकि गिल ने अगले ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. जायसवाल ने तेज गेंदबाज तेंडई चतारा की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा. जायसवाल को 29 रन के निजी स्कोर पर चतारा की गेंद पर स्वीपर कवर पर ताडिवनाशे मरुमानी ने जीवनदान दिया. वह हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में रजा की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर बेनेट को कैच दे बैठे. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे.

शतकवीर अभिषेक शर्मा 10 रन पर आउट

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा भी सिर्फ 10 रन बनाने के बाद रजा की गेंद पर मरुमानी को कैच दे बैठे. गिल और गायकवाड़ ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 13वें ओवर में वेस्ली माधेवेरे पर छक्के मारे. इसी ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा हुआ. गिल ने चतारा पर चौके के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. गिल और गायकवाड़ ने 17वें ओवर में रजा पर भी छक्के जड़े. गिल हालांकि इसके बाद मुजरबानी की उछाल लेती गेंद को हवा में लहराकर रजा को कैच दे बैठे जबकि गायकवाड़ भी इस तेज गेंदबाज के अंतिम ओवर में माधेवेरे को कैच देकर अर्धशतक से एक रन से चूक गए. गायकवाड़ ने 28 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे.

Also Read: कितना आलीशान है Virat Kohli के ‘सपनों के घर’ जिसकी कीमत करोड़ों में, देखें वीडियो ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें