IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल हरारे में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत सीरीज को बराबर करना चाहेगा. पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.

By AmleshNandan Sinha | July 7, 2024 4:24 PM

IND vs ZIM: भारत बनाम जिम्बाब्वे का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला रविवार को हरारे में खेला जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहले मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. युवा खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. खासकर बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया रविवार को मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी, जिससे जिम्बाब्वे पर दबाव बनाया जा सके. पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 116 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम लड़खड़ा गई. भारतीय बल्लेबाजों में अनुभव की कमी साफ-साफ दिखी, क्योंकि अधिकांश बल्लेबाज गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. मेजबान टीम ने भारत को 19.3 ओवर में 102 रन पर ढेर कर दिया था.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

IND vs ZIM: कप्तान शुभमन गिल ने बताई हार के पीछे की वजह, जानें कहां हुई चूक

IND vs ZIM मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

क्या कहा कप्तानों ने

टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. कल की तरह ही विकेट है. हमारे लिए बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा मौका है. मौसम शुष्क लग रहा है, धूप खिली हुई है. हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत है, खलील की जगह सुदर्शन को शामिल किया गया है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि यह गर्मियों का विकेट है, पिच और बेहतर होगी. हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. चेंजिंग रूम में माहौल शांत और खुशनुमा है. एक बार में एक मैच पर ध्यान देते हुए, हम यहां जिस उद्देश्य से हैं, उसको पूरा करना चाहेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत की टीम : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, हर्षित राणा, जितेश शर्मा.
जिम्बाब्वे की टीम : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगरावा, तदिवनाशे मारुमानी, फराज अकरम, अंतुम नकवी.

Next Article

Exit mobile version